गोरखपुर ब्रेकिंग न्यूज़
थाना सहजनवां के थानाध्यक्ष नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव मय हमराही के साथ वान्छित अपराधी को किया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध एंव अपराधियो पर नियंत्रण रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के प्रवेक्षण मे थानाध्यक्ष थाना सहजनवा श्री नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव के नेतृत्व में उ0नि0 मय हमराह उ0नि0 सत्यदेव, उ0नि0 विकाश मिश्रा व कां0 विजय यादव के मु0अ0सं0 404/2022 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर में वांछित अभियुक्तगणों की सुरागरसी पतारसी में क्षेत्र में मामूर था कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि आपके थाने का वांछित अभियुक्त कालीचरन सिंह इस समय पटनापुल पर मौजूद है तथा कहीं बाहर भागने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा है । यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर हमराही कर्मचारीगण को मुखबिर खास की सूचना से अवगत कराते हुए मय मुखबिर के मौके से प्रस्थान कर पटनापुल आया व पूर्व में रवाना उ0नि0 सत्यदेव, उ0नि0 विकाश मिश्रा व कां0 विजय यादव को हस्वबुल तलब बुलाया गया । पकड़े गये अभियुक्त ने अपना नाम कालीचरन सिंह पुत्र गौरीशंकर सिंह निवासी ग्राम चिगौना, पोस्ट रिठुआखोर थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर उम्र करीब 40 वर्ष बताया जिसको पटना पुल से समय 13.30 बजे गिरफ्तार किया गया । जो 404/2022 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर में वांछित था । अभियुक्त उपरोक्त को आज दिनांक 16.10.2022 को जेल भेजा गया!
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. थानाध्यक्ष उ0नि0 नितिन रघुनाथ
2. उ0नि0 सत्यदेव
3. उ0नि0 विकाश मिश्रा
4. कां0 विजय यादव
5. कां0 मुकेश बिन्द