यातायात जनपद गोरखपुर दिनांक 09.11.2022
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 09.11.2022 को यातायात माह के तहत पुलिस कार्यालय यातायात एवं संभागीय परिवहन विभाग गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, गोरखपुर में यातायात जागरूकता से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिससे डी० एल० एड के ३५० प्रशिक्षुओं के साथ-साथ सभागार में उपस्थित अन्य सभी लोग लाभान्वित हुए। इस अवसर श्री अजीत कुमार पाण्डेय, यातायात निरीक्षक गोरखपुर ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए प्रशिक्षुओं के जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। क्षेत्राधिकारी यातायात, गोरखपुर ने यातायात संकेतों से परिचय एवं उसके उपयोग सम्बन्धी जानकारी को साझा किया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, गोरखपुर श्रीमती अनीता सिंह ने लाइसेन्स, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र एवं वाहन के रजिस्ट्रेशन से सम्बन्धित नियमों को साझा किया। यातायात नियमों एवं इसमें आने वाली समस्याओं के समाधन हेतु विकसित मैप्पल ऐप्प के प्रयोग को श्री अंकित उपाध्याय ने सभी को बताया। इस ऐप्प में वाहन, सड़क जाम, सुरक्षा से सम्बन्धित सुविधायें विद्यमान है। पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर द्वारा पीपीटी के माध्यम से वाहन रजिस्ट्रेशन, यातायात संकेत, यातायात व रजिस्ट्रेशन से सम्बन्धित लिंक के उपयोग, एच० एस० आर० पी० एवं आई० टी० एम० एस० आदि विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दो पर द्विपक्षीय चर्चा किया गया । वरिष्ठ प्रवक्ता श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय ने मैप्पल ऐप्प की तकनीकी पक्ष को बताते हुए इससे होने वाले लाभों को बताया। प्राचार्य डायट श्री जय प्रकाश ने यातायात माह के महत्व पर चर्चा करते हुए सभी का आभार ज्ञापन किया। अन्त में सभी ने यातायात नियमों के पालन करने की शपथ लिया।