हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
डेंगू के दृष्टिगत मौहल्ला संभल रोड बहजोई का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण*
जिलाधिकारी ने घरों में रखें गमलों में भरे पानी को हटवाते हुए लोगों को डेंगू से बचाव हेतु किया जागरूक
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी बहजोई को दिए निर्देश नगर में किया जाए फॉगिंग एवं एंटी लार्वा स्प्रे
समस्त जनपद वासी अपने घर एवं घर के आस-पास रखे गमलों, टायर या पुराने सामान तथा फ्रिज के पीछे वाली ट्रे में ना भरने दें पानी.......... जिलाधिकारी
संभल (बहजोई) 9 अगस्त 2022
आज जिलाधिकारी मनीष बंसल ने डेंगू के बढ़ते प्रभाव के दृष्टिगत मौहल्ला संभल रोड बहजोई में जाकर घरों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मौहल्ले में स्थित नरेंद्र के घर का निरीक्षण किया एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम से सोर्स रिडक्शन करवाया।
जिलाधिकारी ने गमलों को चेक किया तथा उसमें डेंगू का लार्वा मिलने पर वहां उपस्थित जनमानस को डेंगू के बचाव हेतु जागरूक किया तथा उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त नागरिक अपने घरों एवं घर के आसपास ऐसे स्थान जहां पर गमले, टायर या पुराना सामान तथा फ्रिज के पीछे वाली ट्रे को भी चेक करते रहें तथा वहां पानी ना जमने दे जहां कहीं भी पानी भरा हुआ हो उस पानी को समय से हटा दें ताकि डेंगू मच्छर का लार्वा ना पनप सके।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बहजोई को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए नगरपालिका क्षेत्र के घरों पर जाकर डेंगू के लार्वा को चेक करते हुए लोगों को डेंगू से बचाव के विषय में जागरूक करें तथा जनपद में एंटी लार्वा स्प्रे तथा फागिंग का कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभासदों के माध्यम से भी लोगों को डेंगू से बचाव हेतु जागरूक किया जाए ताकि डेंगू जैसी बीमारी से बचाव हो सके।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बहजोई, स्वास्थ विभाग की टीम एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।