Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा “यातायात माह नवम्बर 2022” के चल रहे कार्यक्रमों के क्रम में सर माउंट इंटरनेशनल स्कूल तारामंडल गोरखपुर में बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया

 गोरखपुर ब्रेकिंग न्यूज़


हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


यातायात पुलिस जनपद गोरखपुर



आज दिनांक 11.11.2022 को पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा  “यातायात माह नवम्बर 2022”  के चल रहे कार्यक्रमों के क्रम में सर माउंट इंटरनेशनल स्कूल तारामंडल गोरखपुर में  बच्चों को  यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम  का शुभारंभ  मुख्य  अतिथि *पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद गोरखपुर नें दीप प्रज्जवलन कर किया* ।तत्पश्चात विद्यालय  के एडमिन मैनेजर रामानंद सिंह  व कार्यक्रम अधिकारी प्रभाकर  शुक्ल द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि एआरटीओ संजय  कुमार झां का स्वागत बुके व स्मृति चिह्न  देकर किया गया। इस दौरान मुख्य मुख्य  अतिथि द्वारा बच्चों को बताया कि रोड सेफ्टी सभी के जीवन मे बहुत जरूरी है ट्राफिक रूल्स सभी को जानना जरूरी है  और जिनका ड्राइविंग लाइसेंस बना हुआ है वहीं वाहन चलाये  और पैदल और साइकिल को छोड़कर वाहन चलाने वाले हर नागरिक ड्राइवर है जब आप ड्राइव कर रहे होते हैं तो ट्राफिक रूल्स का पालन करें मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट अवश्य धारण करें और पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट अवश्य लगाना चाहिए और हेलमेट सही तरीके से बंधा होना चाहिए और सड़क पर ओवरटेक करते समय सड़क के बीच में लगी सफेद पट्टी को कभी भी क्रॉस नहीं करना है जब सामने वाली गाड़ी लेफ्ट में हो तभी ओवरटेक करें और किसी भी लिंक रोड से हाईवे पर जा रहे हैं तो बायें मुड़ने से पहले हाईवे पर पीछे से आ रही ट्राफिक को निकल जाने के बाद ही हाईवे पर जाएं और सड़क पर और ओवरटेक करते समय यह ध्यान रखें कि  सड़क किनारे कोई घर या दुकान आदि हो तो उस जगह पर ओवर टेक नहीं करना चाहिए और अंदरपास या टर्नल में ओवर टेकिंग  नहीं करना चाहिए और यदि सड़क पर चलते समय लेफ्ट टर्न करना है तो सड़क पर यह ध्यान देना चाहिए कि कोई साइकिल या पैदल को देखकर ही लेफ्ट टर्न करना चाहिए और यदि हमें  दाहिने और मुड़ना है तो पहले या देखना चाहिए कि कोई जेबरा क्रॉसिंग को क्रॉस तो नहीं कर रहा है और हाईवे पर यू टर्न तभी लेना है जब चौराहा या डिवाइडर कट हो और किसी भी चौराहे पर सिग्नल यदि हरी हो तो पैदल चलने वाले को देख कर ही गाड़ी को आगे बढ़ाएं और सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ  अपील किया गया की वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक यातायात के साथ विशिष्ट  अतिथि एआरटीओ  संजय कुमार झां ने भी यातायात  के नियमों के पालन को लेकर  बच्चों को जागरूक  किया।स्कूल के प्रबंधक श्री आर डी यादव ,ने अतिथियों का आभार प्रकट  किया।रोड सेफ्टी एक्सपर्ट सुमित मिश्रा निरीक्षक श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह ,श्री अजीत कुमार पांडे यातायात उपनिरीक्षक श्री रामवृक्ष यादव आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies