हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 23 नवंबर 2022*
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र की अध्यक्षता में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें अपर जिलाधिकारी द्वारा नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु मतदान केंद्र एवं मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन से संबंधित डाटा के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी मतदान स्थलों निरीक्षण करें एवं आधारभूत सुविधाओं को प्रत्येक दशा में देखें जहां रैंप आदि व्यवस्था नहीं है उनको शीघ्र ही 1 सप्ताह के अंतर्गत बनवाना सुनिश्चित करें।
संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील तथा अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों एवं मतदेय स्थलों के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बबराला मंडी समिति में स्थित मतगणना केंद्र आधारभूत सुविधाओं को ठीक कराना सुनिश्चित करें। समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना केंद्रों का निरीक्षण करते हुए समस्त मतगणना केंद्रों की आधारभूत सुविधाओं को प्रत्येक दशा में चेक कर लें।
पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित करते हुए कहा कि जो कार्य करने हैं उन्हें पहले से ही चिन्हित किया जाए तथा विगत चुनावों में जो शिकायतें प्राप्त हुई थी उनके दृष्टिगत लोगों को चिन्हित करते हुए 107 /16 बाउंड डाउन किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्राधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी सही व्यक्ति 107/16 के अंतर्गत बाउंड डाउन नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि जो बूथ चारों तरफ से ऊंची इमारतों से गिरे हैं उनको प्रत्येक दशा में देख लिया जाए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन से संबंधित प्राथमिक कार्यों को पूर्ण रूप से देख लिया जाए उसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए बूथों पर ए एम एफ सभी जगह पर प्रत्येक दशा में हो यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराना हमारा उद्देश्य है इस को प्राथमिकता पर लिया जाए एवं निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त पेशगार 107 /16 का अलग से रजिस्टर तैयार कर लें। एवं जिलाधिकारी ने कार्मिकों की स्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा जनपद में सरकारी वाहनों की सूची बनाने के निर्देश दिए एवं मतदान सूची को समस्त उपजिलाधिकारी प्रत्येक दशा में देख लें। मतदान केंद्र एवं स्थलों का पुर्ननिर्धारण जोनल एवं सेक्टर का निर्धारण, नामांकन से मतगणना तक चयनित स्थान आदि को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चन्र्द, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।