हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 10 नवंबर 2022*
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक धनराशि वाली परियोजना के निर्माण कार्य से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों के निर्माण कार्य के विषय में जानकारी प्राप्त की। जिसमें सीएनडीएस कार्यदाई संस्था के द्वारा बनाए जा रहे सब सेंटर के विषय में जानकारी प्राप्त की जिस पर सीएनडीएस द्वारा बताया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूर्ण किया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माणाधीन कार्य को शीघ्र ही पूर्ण कराएं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य को लेकर कार्यदाई संस्था से कार्य के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ड्रग वेयर हाउस के निर्माण कार्य के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की एवं निर्देशित करते हुए कहा कि धनराशि के आवंटन के लिए अधोहस्ताक्षरी द्वारा पत्र शासन को भेजा जाए।
हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कि निर्माण कार्य को लेकर लोक निर्माण विभाग एवं आर ई डी विभाग से जानकारी प्राप्त की एवं शीघ्र ही गुणवत्ता युक्त पूर्ण कराने के निर्देश दिए। त्वरित आर्थिक विकास योजना, पीएमजीएसवाई के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जल निगम द्वारा चलाई जा रही परियोजना को लेकर जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की एवं परियोजना के निर्माण कार्य को शीघ्र ही कराने के निर्देश दिए। रजपुरा के गवां निर्माणाधीन आवासीय चौकी भवन के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए कार्यदाई संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए।
इसके उपरांत राजकीय डिग्री कॉलेज के निर्माण कार्य,एवं डायट का निर्माण कार्य, ऑडिटोरियम निर्माण कार्य, आयुष चिकित्सालय के निर्माण कार्य, ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस निर्माण कार्यों के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता युक्त शीघ्र ही पूर्ण कराएं जिससे परियोजना जनोपयोगी बन सके।
जिलाधिकारी ने ईवीएम वीवीपट वेयरहाउस भवन निर्माण के विषय में प्लास्टर एवं भवन के अन्य निर्माण कार्य को लेकर विशेष निर्देशित किया उन्होंने कहा कि कार्य को गुणवत्ता युक्त कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरन्नुम रजा, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, आर ई डी एक्स ई एन संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।