हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री जी के नवीन विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन*
जनपद में 26 नवंबर 2022 को होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम..... जिलाधिकारी
जनपद में आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड की प्रगति के कार्य को किया जाए युद्ध स्तर पर.....जिलाधिकारी
संभल (बहजोई) 10 नवंबर 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री जी के नवीन विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें विभाग वार कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया गया।
सर्वप्रथम विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई विद्युत रिकवरी, झटपट पोर्टल, निवेश मित्र पोर्टल आदि को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं उन्होंने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष अपना कार्य पूर्ण करें।
लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अनुरक्षण की प्रगति में कमी पाए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए सोलर पंप, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, क्रॉप कटिंग आदि को लेकर चर्चा की एवं
जिलाधिकारी ने कृषि उपनिदेशक से किसान सम्मान निधि की प्रगति के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की तथा जिन किसानों का भूलेख अंकन नहीं हो पाया है उसके विषय में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर जिला अग्रणी प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक किसानों का बीमा कराया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से क्रॉप कटिंग के डाटा के विषय में जानकारी प्राप्त की।
पशुपालन विभाग को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं पशुपालन विभाग की प्रगति संतोषजनक ना पाए जाने को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की एवं उन्होंने कहा कि जनपद में गोवंशों को संबंधित गौशालाओं में संरक्षित कराया जाए। एवं जनपद की समस्त गौशालाओं का पुनरीक्षण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 30 दिसंबर तक सारे पशुओं को संरक्षित किया जाए तथा खंड विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत सहायकों के पास पशुपालकों का रजिस्टर उपलब्ध रहे। ताकि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर प्रत्येक परिवार के पशुओं की जानकारी उस रजिस्टर में अंकित हो। जिलाधिकारी ने संबंधित खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कैटल कैचर का यथाशीघ्र क्रय किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में ईयर टैगिंग एवं टीकाकरण का कार्य शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए आयुष्मान गोल्डन कार्ड को लेकर विशेष चर्चा की गई। और जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गोल्डन कार्ड के कार्यों में गति लाई जाए। एवं जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों से गोल्डन कार्डों की मशीनों के बारे में जानकारी करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि कार्य को युद्ध स्तर पर किया जाए। समस्त खंड विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गोल्डन कार्ड के कार्य में पंचायत सहायकों को लगाकर कार्य को गति से कराना सुनिश्चित करें। गोल्डन कार्ड के कार्यों में आशाओं किन निष्क्रियता को देखते हुए नाराजगी व्यक्त की तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसी आशाओं को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें। तथा जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि इस माह की आयुष्मान कार्ड की प्रगति में बढ़ोतरी नहीं हुई तो अधोहस्ताक्षरी के माध्यम से जनपद में स्वास्थ्य विभाग की निष्क्रियता को दर्शाते हुए एक पत्र शासन को भेजा जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि गोल्डन कार्ड का कार्य इस माह लक्ष्य के सापेक्ष कराना सुनिश्चित करें। परिवार नियोजन को लेकर जिलाधिकारी ने पुरुष नसबंदी की प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिए एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, वी एच एस एन डी, आरबीएसके, दवाओं की उपलब्धता,एंबुलेंस सेवा इत्यादि की चर्चा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पंचायत विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला पंच…