पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा एम जी पीजी कॉलेज गोरखपुर के 600 बच्चों की "सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा" रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 23.11.2022 को पुलिस अधीक्षक यातायात के द्वारा" यातायात माह नवंबर 2022" के चल रहे कार्यक्रमो के क्रम में महात्मा गांधी पीजी कॉलेज गोरखपुर के बच्चों द्वारा यातायात जागरूकता रैली का आयोजन कर आम जनता को जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य किया गया । इस रैली को पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी जैसे बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर होने वाली दुर्घटना और लहराते हुए गाड़ी चलाने पर होने वाली दुर्घटना और शराब पीकर वाहन चलाने पर होने वाली दुर्घटना ,चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट न लगाने पर होने वाली दुर्घटनाओं आदि के बारे में बताया और उसके बाद हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया जो महात्मा गांधी पीजी कॉलेज के कैंपस से निकलकर बैंक रोड होते हुए विजय चौक से गणेश चौराहा से होते हुए कचहरी चौराहा से टाउन हॉल होते हुए अग्रसेन चौराहा से होकर कॉलेज के प्रांगण में समाप्त हुआ । इस दौरान बच्चों ने जो वाहन चालक हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाए थे उन्हें रोककर हेलमेट और सीट बेल्ट की आवश्यकता को बताते हुए यातायात नियमों के बारे में बताया इस रैली में पुलिस अधीक्षक यातायात के साथ स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार सिंह, सहायक प्रोफेसर डॉ आर एन शुक्ला तथा यातायात निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह, यातायात निरीक्षक श्री अजीत कुमार पाण्डेय ,रोड सेफ्टी एक्सपर्ट श्री सुमित मिश्रा, यातायात मित्र श्री संजय श्रीवास्तव एवं अन्य शिक्षक गण और यातायात कर्मी उपस्थित रहे।