बिग ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला थाना गोरखनाथ रिपोर्टर विवेक कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वार्ड नं 60 विकास नगर, विस्तार नगर की पार्षद परमिला ओझा जी से निवेदन हैं की डेंगू की बीमारी जिस तरह से पैर पसार रहा हैं ये बहुत ही घातक होते नजर रहा हैं। इस वार्ड में इस समय सही तरीके से साफ सफाई तक नजर नहीं आ रहा है और ना ही आज तक एक बार भी विस्तार नगर कालोनी में फागिंग की कोई इंतजाम नही दिख रहा है ।
पार्षद महोदय से निवेदन है की डेंगू की बीमारी को देखते हुए साफ सफाई और दवा का अच्छे तरीके से हर गली, हर घरों मे छिड़काव करवाने की अपील वार्ड के निवासियों ने की