73वें संविधान संशोधन के फल स्वरुप त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत अत्यंत महत्वपूर्ण इकाई कमिश्नर
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर। पंचायती राज विभाग द्वारा मंडल के समस्त खंड विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत की एक दिवसी कार्यशाला का आयोजन आयुक्त रवि कुमार एनजी की अध्यक्षता में एनेक्सी भवन गोरखपुर में संपन्न हुई।
त्रिस्तरीय पंचायतों के अंतर्गत ग्राम पंचायतें स्थानीय स्वशासन की अत्यंत महत्वपूर्ण इकाई हैं। ग्राम पंचायत जितनी अधिक सशक्त व सुदृढ़ होगी उतना ही देश के विकास का संरचनात्मक ढांचा मजबूत होगा। 73वें संविधान संशोधन के फल स्वरुप त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत अत्यंत महत्वपूर्ण इकाई विभागीय प्रशासनिक नियामक व्यवस्थाओं को नियमानुसार संपादित कराने एवं योजनाओं का सफल क्रियान्वित करने में विभागीय अधिकारियों कार्मिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। पंचायतों से संबंधित नियामक व्यवस्थाओं के अतिरिक्त विभागीय योजनाएं वित्तीय प्रबंधन ग्राम स्वराज पोर्टल एवं अन्य विभागीय पोर्टल एवं वेबसाइट की जानकारी विभागीय अधिकारियों / कार्मिकों को होना अत्यंत आवश्यक है, जिससे उनके द्वारा प्रत्येक घटक का सतत अनुश्रवण सुनिश्चित कर विकास को गति प्रदान की जा सके। पंचायत जितनी ही अधिक सशक्त एवं सूजन होंगे उतना ही देश के विकास का संरचनात्मक ढांचा मजबूत होगा एवं ग्रामीण जनमानस के जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि होगी। ग्राम पंचायतों एवं क्षेत्र पंचायतों में विकास को गति प्रदान करने में विभागीय अधिकारियों कार्मिकों के अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है पंचायतों से संबंधित वित्तीय प्रबंधन, ई ग्राम स्वराज पोर्टल, लेखा व्यवस्था, वित्तीय प्रबंधन तथा सेवा संबंधी विषयों की विस्तृत जानकारी एवं अन्य विभाग पोर्टल वेबसाइट की जानकारी विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों को होना अत्यंत आवश्यक है जिससे उनके द्वारा प्रत्येक घटक पर सतत अनुश्रवण सुनिश्चित कर विकास को गति प्रदान की जा सके। यह प्रशिक्षण विभागीय अधिकारियों / कार्मिकों के लिए मार्गदर्शक के रूप में अत्यंत सहायक व उपयोगी सिद्ध होगी
आयुक्त रवि कुमार एनजी ने कहा की निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश के प्रयास से विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने दायित्व का सम्यक निर्वहन करने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। पंचायतीराज द्वारा आयोजित यह प्रशिक्षण जिसमें विभागीय अधिकारियों / कार्मिकों के नियामक विषयों के अतिरिक्त विभागीय योजनाएं वित्तीय प्रबंधन ई ग्राम स्वराज पोर्टल एवं अन्य विभागीय पोर्टल वेबसाइट की जानकारी आदि दी जाएगी।
साथ ही साथ ग्राम पंचायत एवं ग्राम प्रधान कार्य व उसके दायित्व ग्राम सभा पंचायत की समितियां क्षेत्र पंचायत का गठन प्रमुख के कार्य एवं दायित्व जिला पंचायत का गठन अध्यक्ष के कार्य एवं दायित्व सूचना अधिकार अधिनियम पंचायत सिटीजन चार्टर आहरण वितरण अधिकारी के कर्तव्य एवं दायित्व बहुउद्देशीय पंचायत भवन अंत्येष्टि स्थल का निर्माण आदि योजनाएं विभाग द्वारा संचालित की जा रही हैं उस पर विस्तृत चर्चा होगी। ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत में सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण पर विशेष चर्चा की जानी है, जिसके 9 लक्ष्यों को समाहित कर कार्ययोजना का निर्माण किया जाना है लक्ष्य निम्नानुसार है 1 गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत गाँव 2 स्वस्थ गाँव 3 बाल हितैषी गाँव 4 पर्याप्त जल युक्त गाँव 5 स्वच्छ एवं हरित गाँव 6 आत्म निर्भर बुनियादी ढ़ाचे वाला गाँव 7 समाजिक रूप से न्याय संगत एवं सुरक्षित गाँव 8 सुशासन वाला गाँव 9 महिला हितैषी गाँव
योजना पंचायत में ई गवर्नेस की स्थापना और पंचायत पुरस्कार के बारे में भी आपको बताया जाएगा मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप इस प्रशिक्षण में मनोयोग से जुड़कर जानकारी हासिल करेंगे, जो आपके अपने दायित्वों के निर्वहन करने में अत्यंत ही सार्थक एवं उपयोगी सिद्ध होंगा। कार्यक्रम में मंडल के समस्त खंड विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत, जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर के वरिष्ठ फैकेल्टी / प्रबंधक मंडली कंसलटेंट, जिला पंचायत राज अधिकारी गोरखपुर मुख्य विकास अधिकारी देवरिया आदि उपस्थित रहे। संचालन ब्रजेश तिवारी, बरिष्ठ फैकल्टी डी पी आर सी द्वारा किया गया।