उद्योग बंधु की समस्याओं का त्वरित किया जाए निस्तारण -जिलाधिकारी गोरखपुर
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर। जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उद्यमियांे की समस्याआओं का गुणवत्तायुक्त समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करें तथा बैठक में संबंधित अधिकारी स्वयं प्रतिभाग करें।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने विकास भवन सभागार में आयोजित जिला उद्योग बन्धु की समीक्षा बैठक करते हुए दिये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण हेतु उद्योग बन्धु का गठन किया गया है। इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों तथा विभिन्न विभागों के मध्य सीधा संवाद एवं समन्वय स्थापित करना, उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण तथा अधिकाधिक औद्योगिक निवेश को आकर्षित करना है। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मत हेतु सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
गीडा क्षेत्र में औद्योगिक पार्को की प्रगति के संबंध में समीक्षा के दौरान बताया गया कि इस क्षेत्र में गारमेंट पार्क, आई0टी0 पार्क, होटल मैनेजमेंट, फ्लैटेड फैक्ट्री, बिजनेस कारीडोर, कैन्सीलेशन एवं एलाटमेंट आफ वैकेन्ट लैण्ड इन गीडा, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे, डेवलपमेंट प्लान आदि मामले प्रस्तावित है। फ्लैटेड फैक्ट्री के सम्बंध में बताया गया कि गीडा के सेक्टर-13 में इस फैक्ट्री की स्थापना प्रस्तावित है जिससे छोटे उद्यमियों को निर्मित भू-क्षेत्र उपलब्ध होकर त्वरित गति से ईकाई स्थापना का अवसर प्राप्त होगा। इस योजना में 80 फैक्ट्रियों के लिए स्थान उपलब्ध हो सकेगा और समस्त आवश्यक अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। इसमें लगभग 2000 लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिल सकेगा।
इन्डस्ट्रियल/बिजनेस कारीडोर/लिंक एक्सप्रेसवे के सम्बंध में बताया गया कि गोरखपुर आंचल में औद्योगिक विकास हेतु लिंक एक्सप्रेसवे के दोनो तरफ औद्योगिक गलियारा स्थापना प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारी को निर्दश दिये कि कार्य में तेजी लाकर समयवद्ध ढंग से योजना को पूर्ण करे।
निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 15 आवेदन लंबित है जिसमें 03 मामले जी0डी0ए0, 04 पिकप, एक खाद्य सुरक्षा, एक स्वास्थ्य,6 राजस्व एवं एक विद्युत विभाग में लंबित है। पोर्टल पर लंबित आवेदन पत्रों के शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री यूवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद आदि की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य शतप्रतिशत समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारयिों को दिये।
बैठक में विकास भवन सभागार में जिला अधिकारी कृष्ण कांग्रेस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तोमर सीडीओ संजय कुमार मीना पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई सहायक पुलिस अधीक्षक मानुष पारीक पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह सम्बंधित विभागो के अधिकारीगण तथा उद्यमी बन्धु उपस्थित रहें