हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
गुन्नौर, बबराला, गांव पवारी में रासन डीलर नत्थौ देवी के यहां ललतेश गैस एजेंसी की तरफ से गैस सम्वन्धित बैठक आयोजित हुई,
गैस सिलेंडर चेक कर के लीजिए और अगर सिलेंडर में अगर कमी है तो दूसरा सिलैंडर लै, अगर सवस्डी नहीं आर ही तो खाता चेक करवा लै और अगर मोवाईल नम्वर रजिस्ट्रेशन करा दे,।
जिससे जानकारी प्राप्त हो सके।।
और उन्होंने कहा कि अगर कोई परेशानी हो तो ललतेश गैस एजेंसी पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं