दो महिलाओं ने दुल्हन के जेवरात लेकर हुई रफूचक्कर
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर शहर में एक बार फिर शादी समारोह में लगभग 3 लाख रुपये से अधिक जेवरात की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादी के दौरान दो महिलाओं ने दुल्हन के भरा बैग चुरा कर ले गयी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सीसीटीवी में दो महिलाओं के साथ एक गाड़ी भी दिखाई दे रहा है।जिसमें गहने लेकर भागने में सफल रही. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।घटना गोरखपुर की कोतवाली थाना क्षेत्र के शिप्रालॉन की है। मंगलवार रात शादी समारोह का आयोजन किया गया था। शादी के दौरान दो महिलाओं ने शिप्रा लॉन के अंदर से एक बैग चुराकर ले गयी। बैग में दुल्हन की जेवरात रखा था।चोरी का पता चलने पर शादी समारोह में सनसनी फैल गई। जब वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तो दो महिलाओं को बैग ले जाते हुए दिखा गया। पीड़ित परिवार के लोगों को अंदेशा है कि वारदात को तीन-चार लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है।फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई के जानकारी ने देते हुए कहा कि यह मामला संज्ञान में आया है जिसमें जांच-पड़ताल करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।