हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आज जिलाधिकारी मनीष बंसल ने चंदौसी मंडी स्थित इफ्को केंद्र का किया निरीक्षण*
जिलाधिकारी ने किसानों से वार्ता कर उर्वरक के मूल्य के विषय में ली जानकारी
जिलाधिकारी ने दिए निर्देश उर्वरक वितरण समय से एवं निर्धारित मात्रा के अनुसार किया जाए
चंदौसी मंडी में स्थित धान क्रय केंद्रों का भी जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया एवं केंद्र प्रभारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
संभल (बहजोई) 3 नवंबर 2022
आज जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा जनपद में उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण के संबंध में चंदौसी मंडी स्थित इफ्को केंद्र का निरीक्षण किया गया। वहां उपस्थित किसानों से वार्ता की उर्वरक के मूल्य, एवं उसके साथ किसी अन्य रसायन को देने के संबंध में जानकारी की गयी।
किसानों द्वारा बताया गया कि एनपीके 1470 रुपए एवं किसी अन्य रसायन को ना देने की बात की गई। वितरण पर्ची का मिलान किया गया जिसमें किसानों को अधिकतम 5 बोरी उर्वरक का वितरण किया पाया गया। गोदाम में स्थिति उर्वरक का निरीक्षण भी किया गया। इसमें कुल 2092 बोरी एनपीके पायी गयी। मौके पर उपस्थित किसानों को जिलाधिकारी द्वारा वताया गया कि उर्वरक का प्रयोग वैज्ञानिक संस्तुत दर पर करें। इसमें आलू के लिए 20 किलोग्राम प्रति बीघा एनपीके एवं गेहूं के लिए 9 किलोग्राम प्रति बीघा डीएपी का प्रयोग करें। मौके पर इफ्को प्रतिनिधि एवं जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उर्वरक वितरण समय से निर्धारित मात्रा के अनुसार किया जाए। कृषकों को कोई समस्या उत्पन्न ना होने पाए।
जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि यूरिया 45 किलोग्राम 266.50 पैसे, डीएपी 50 किलोग्राम 1350 रुपए, एनपीके 50 किलोग्राम 1470 रुपए की दर से कृषकों को उपलब्ध कराई जा रही है।
इसके उपरांत चंदौसी मंडी स्थित 6 धान क्रय केंद्रों का भी जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने किसानों से वार्ता की एवं धान के मूल्य के बारे में जानकारी प्राप्त की जिसमें जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों के धान की तुलाई में किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए एवं किसानों का धान मूल्य का भुगतान समय एवं शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। जिसमें किसी प्रकार की हीला हवाली ना हो। एवं जिलाधिकारी ने धान क्रय केंद्रों पर माप तोल को भी विस्तार पूर्वक देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी ओंकार सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
-------------------------