Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

यातायात माह के अन्तर्गत आज महाराणा प्रताप इण्टर कालेज में छात्रों को यातायात के विषय में एवं सुरक्षा समबन्धी सम्पूर्ण जानकारी दी

 यातायात माह के अन्तर्गत आज महाराणा प्रताप इण्टर कालेज में छात्रों को यातायात के विषय में एवं सुरक्षा समबन्धी सम्पूर्ण जानकारी दी



हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


 आज दिनांक 18.11.2022 को पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर द्वारा "यातायात माह नवंबर 2022*" के तहत महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज गोरखपुर में छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया । जिसमें पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा छात्राओं को संबोधित किया गया व बताया गया कि आगे चलकर कैरियर के साथ-साथ आपका एक परिवार होगा जिसमें आपको एक होममेकर की भूमिका निभानी है और होममेकर के रूप में अपने परिवार की खुशियां बनी रहे इसलिए उनके स्वास्थ्य के लिए भोजन के साथ साथ उनकी सेफ्टी के लिए आपको परिवार से ही अंकुश लगाना होगा घर से बाइक निकालते ही अपने भाई-बहनों व मम्मी-पापा सभी के साथ जिद करके उनके हेलमेट को सही तरीके से जरूर बांधे और जब भी कार निकाले तो सीट बेल्ट जरूर लगवाएं । यातायात नियमों को छात्राओं के माध्यम से उनके परिवारों तक प्रसारित करके जागरूक किया जा सकेगा और यदि कोई नशे की हालत में है तो उसे वाहन ड्राइव ना करने दें जिससे दुर्घटना ना हो यदि कोई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए आपको दिखाई दे तो ट्राफिक कंट्रोल नंबर 80 8120 8567 पर उसकी फोटो व्हाट्सएप कर दे । पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर द्वारा मैपल ऐप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मैपल्स ऐप एक स्वदेशी ऐप है जिसे मेक माय इंडिया के तहत बनाया गया है यह ऐप नेविगेशन के लिए एक सुपीरियर ऐप है जिसके माध्यम से हमें लोकल ट्राफिक संबंधित जानकारी मिल पाएगी और इस ऐप के द्वारा आपको किस एरिया में पार्किंग स्थल कहां पर है इसकी जानकारी मिल जाएगी और वीआईपी प्रोग्राम, छठ मेला व जुलूस होने पर रूट डायवर्जन की जानकारी भी आपको मिल जाएगी तथा सरकारी सेवाओं, बाढ़, ट्रैफिक सिग्नल खराब होने की सूचना भी आपको इस मेपल ऐप के माध्यम से मिलेगी । यह ऐप सिटीजन फ्रेंडली है जिसके माध्यम से ट्राफिक संबंधित सुझाव भी आप दे सकते हैं । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात गोरखपुर, कालेज के प्रधानाचार्य सुश्री कृष्णा चटर्जी, यातायात निरीक्षक धर्मेंद्र  कुमार सिंह, यातायात उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार पाल मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies