हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 3 नवंबर 2022*
कार्यालय बहजोई पर ज़िलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा शाम को समस्त डेंगू के मामलों की विस्तृत समीक्षा की और गहनता से प्रत्येक चिकित्सा अधीक्षक को सोर्स रेडक्शन करने के निर्देश दिए। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी दशा में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक के दौरान एमओआईसी डॉक्टर विरास द्वारा बताया गया कि डेंगू के जनपद में बढ़ते हुए केसों को देखते हुए ग्राम वहांपुर पट्टी में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घरों में जाकर डेंगू के लार्वा को चेक किया गया। जिसमें कुछ घरों में जांच करते हुए पाया गया कि उनके ड्रम तथा पानी से भरी बाल्टी में डेंगू के लार्वा साफ नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर ग्राम वासियों को डेंगू के लार्वा को पानी में को दिखाते हुए सतर्कता बरतने के लिए जागरूक किया गया। तथा समस्त जनपद वासियों को भी डेंगू से बचाव हेतु अपने घरों में या घरों के आसपास ऐसे स्थान जहां अधिक समय से पानी जमा रहता है उसको समय से देखते हुए पानी को वहां से हटा दिया जाए। जिससे लार्वा वहां पैदा ना हो सके। उन्होंने बताया कि डेंगू के मच्छर साफ पानी में पैदा होते हैं
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत मौलागढ़ एवं वहांपुर पट्टी में टीम भेजकर साफ सफाई एवं फागिंग तथा स्प्रे कराना सुनिश्चित करें जिससे डेंगू का प्रकोप कम हो सके।
जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त जनपद वासी अपने घरों के आसपास गमले, ड्रम, पुराने टायर, तथा घरों में रखे फ्रिज के पीछे ट्रे में भरा हुआ पानी इत्यादि को चेक कर समय से साफ सफाई रखें तथा अधिक समय तक कहीं भी पानी ना भरा हुआ हो एवं अपने आसपास साफ सफाई रखें जिससे डेंगू के प्रकोप से बचा जा सके।
इस अवसर पर सीएमएस अनूप अग्रवाल जिला पंचायती राज अधिकारी जाहिद हुसैन जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार समस्त एमओआईसी एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
----------------
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।
---------------------------------