शहर कोतवाल की कार्यशीली से पुलिस की साख पर लगा बट्टा
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित इस्लामियां इंटर कालेज में बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे के लगभग एक छात्र को कुछ लड़कों ने मिलकर बुरी तरह मार पीट दिया जिससे वो घायल हो गया।
इसके बाद जब छात्र के घर वालों को इसकी सूचना हुई तो उन्होंने कोतवाल साहब को फोन किया तो कोतवाल साहब ने किसी सिपाही या हॉक को वहां भेजने और मामले को समझने के बजाय पीड़ित छात्र के परिजन से कहा की तुम खुद थाने आओ।
इसके बाद परिजनो ने 112 पर फोन किया लेकिन वहां काल नही मिली तो इस मामले से एसपी सिटी को अवगत कराया गया!
इसके बाद एसपी सिटी ने शहर कोतवाल को लाइन पर लेते हुए कड़े शब्दों में उन्हें मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया।
इसके बाद तमतमाये कोतवाल साहब ने मौके पर पहुँचते ही अपनी जीप के अंदर बैठे बैठे परिजन पर तंज करते हुए कहा कि आज सारा काम छोड़कर आपका ही काम करना है, बताइए क्या करना है।
बहुत होगा आप मेरा ट्रान्सफर करवा दीजिएगा।
बहरहाल कोतवाल साहब की सुस्ती की चर्चा जोरों पर है।
ऐसे में सोचने वाली बात है कि किसी घटना की सूचना क्यों कोई कोतवाल साहब को देगा?
कुल मिलाकर मित्र पुलिस की बड़े अधिकारियों की परिकल्पना पर कोतवाल साहब की कार्यशैली से बट्टा लगता नज़र आ रहा है।