Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर द्वारा प्रताप नारायण सिंह जनता इण्टर कॉलेज बरही झंगहा गोरखपुर के विद्यार्थियों को पढ़ाया गया यातायात नियमों का पाठ

 पुलिस अधीक्षक यातायात  गोरखपुर द्वारा प्रताप नारायण सिंह जनता इण्टर कॉलेज बरही झंगहा गोरखपुर के विद्यार्थियों को पढ़ाया गया यातायात नियमों का पाठ



हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


 गोरखपुर आज दिनांक 16.11.2022 को *पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा  “यातायात माह नवम्बर 2022”  के चल रहे कार्यक्रमों के क्रम में प्रताप नारायण सिंह जनता इण्टर कॉलेज ,बरही , झंगहा गोरखपुर में  बच्चों को  यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि रोड सेफ्टी सभी के जीवन मे बहुत जरूरी है ट्राफिक रूल्स सभी को जानना जरूरी है  और जिनका ड्राइविंग लाइसेंस बना हुआ है वहीं वाहन चलाये  और पैदल और साइकिल को छोड़कर वाहन चलाने वाले हर नागरिक ड्राइवर है जब आप ड्राइव कर रहे होते हैं तो ट्राफिक रूल्स का पालन करें मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट अवश्य धारण करें और पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट अवश्य लगाना चाहिए और हेलमेट सही तरीके से बंधा होना चाहिए और सड़क पर ओवरटेक करते समय सड़क के बीच में लगी सफेद पट्टी को कभी भी क्रॉस नहीं करना है जब सामने वाली गाड़ी लेफ्ट में हो तभी ओवरटेक करें और किसी भी लिंक रोड से हाईवे पर जा रहे हैं  तो बायें मुड़ने से पहले हाईवे पर पीछे से आ रही ट्रैफिक को निकल जाने के बाद ही हाईवे पर जाएं और सड़क पर और ओवरटेक करते समय यह ध्यान रखें कि  सड़क किनारे कोई घर या दुकान आदि हो तो उस जगह पर ओवर टेक नहीं करना चाहिए और अण्डरपास या टनल में ओवर टेकिंग  नहीं करना चाहिए और ना ही वाहन को पार्किंग करे और यदि सड़क पर चलते समय लेफ्ट टर्न करना है तो सड़क पर यह ध्यान देना चाहिए कि कोई साइकिल या पैदल को देखकर ही लेफ्ट टर्न करना चाहिए और यदि हमें  दाहिने और मुड़ना है तो पहले या देखना चाहिए कि कोई जेबरा क्रॉसिंग को क्रॉस तो नहीं कर रहा है और हाईवे पर यू टर्न तभी लेना है जब चौराहा या डिवाइडर कट हो और किसी भी चौराहे पर सिग्नल यदि हरी हो तो पैदल चलने वाले को देख कर ही गाड़ी को आगे बढ़ाएं और सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ  अपील किया गया की वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करे। पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा बच्चों को मैपल्स ऐप के बारे में जानकारी दी और  बताया कि मेपल ऐप नेविगेशन के लिए एक सुपीरियर ऐप है इस ऐप के माध्यम से आपको शहर में वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग स्थान को दिखाएगा और वीआईपी प्रोग्राम छठ मेला जुलूस आदि होने पर रोड आयोजन की जानकारी भी इस ऐप पर मिलेगी और ऐप पर ट्राफिक संबंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं तो दे सकते हैं और एप्स पर किसी रोड पर कितने स्पीड लिमिट है की जानकारी दी आपको मिलेगी और सरकारी सेवाओं बाढ़ ट्राफिक सिग्नल खराब होने की सूचना भी आपको इस मैंपल्स एप्स के माध्यम से मिलेगी इस मौके पर पुलिस अधीक्षक यातायात के साथ  ASP/क्षेत्राधिकारी  चौरीचौरा  श्री मानुष पारिख, कॉलेज मैनेजर शिवेंद्र विक्रम सिंह, कॉलेज के प्रधानाचार्य  श्री अशोक कुमार,itms 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies