पढ़ाई में अच्छी थीं मान्या और मानवी, स्कूल में दी गई श्रद्धांजलि
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला थाना गोरखनाथरिपोर्टर विवेक कुमार श्रीवास्तव*
गोरखपुर शाहपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पिता के साथ दोनो बेटियो के सुसाइट कर लेने से पढ़ाई में अव्वल रहने वाली मान्या और मानवी का स्कूल भी उदास हो गया. प्रिंसिपल, टीचर्स और साथ पढ़ने वाले स्टूडेंट को जब ये बात पता चली तो सभी की आंखे नम हो गई.
स्कूल प्रबंधन ने भी दोनो बच्चियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही स्कूल में कुछ देर पढ़ाई हुई, इसके बाद छुट्टी कर दी गई.
मान्या को मिले 86.66 परसेंटेज माक्र्स मिले
शाहपुर स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल में 16 साल की मान्या श्रीवास्तव 9वी क्लास में पढ़ती थी. स्कूल में खेलकूद के साथ ही वो पढ़ने में भी अव्वल थी. अभी स्कूल में हाफ इयरली एग्जाम हुए हैं जिसमे मान्या को 86.66 मार्क्स मिले थे. वो स्कूल में चौथी पोजिशन पर आई थी. इसी तरह करीब 14साल की छोटी बहन मानवी श्रीवास्तव भी इसी स्कूल में 7वी क्लास में पढ़ती थी. मानवी को एग्जाम में 73.9 मार्क्स मिले थे .
सोमवार को भी सेंट्रल एकेडमी स्कूल में भी बाल दिवस पर प्रोग्राम हुए. सोमवार को स्कूल में सभी बच्चो के साथ मानवी ने ग्रुप सॉन्ग में पार्टिसिपेट किया था. मान्या जब हाथ में माइक ले कर गाना गा रही थी, तब उसकी छोटी बहन मानवी दर्शक दीर्घा में बैठकर ताली बजाकर बड़ी बहन का हौसला बढ़ा रही थी.
बाकी थी स्कूल पीस
मानवी और मान्या के घर से एक लेटर मिला हैं, जिसमे फीस में विलंब होने की बात लिखी गई हैं. स्कूल से निवेदन किया गया है कि बच्चो की पढ़ाई जारी रखे. पैसा आते ही फीस जमा कर देगे. वही स्कूल प्रबंधक द्वारा भी उन्हें भी आराम से फीस जमा करने के लिए कहा गया था.
घर पहुंची प्रिंसिपल
मंगलवार को जैसे ही मान्या और मानवी की मौत की खबर स्कूल पहुंची. स्कूल में साथ पढ़ने वाले दोस्त की आंखे नम हो गई. साथ ही टीचर्स और प्रिंसिपल भी रो पड़े. प्रिंसिपल निवेदिता कौशिक ने दोनो बहनों के घर जाकर परिवार को सांत्वना दी।