एक नफर अभियुक्त मय चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट महोदय के कुशल मार्गदर्शन में श्री शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 973/2022 धारा 379 भादवि व बढोत्तरी धारा 411 भादवि थाना कैण्ट गोरखपुर से सम्बन्धित अभियुक्त प्रिंस उर्फ राघवेन्द्र पाण्डेय पुत्र स्व0 रतन पाण्डेय निवासी एस0के0 कम्पलेस बेतियाहाता कैण्ट गोरखपुर उम्र करीब 37 वर्ष को दिनांक 16.11.2022 को समय करीब 06.00 बजे एस0के0 कम्पलैक्स वहद चौकी क्षेत्र बेतियाहाता से गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
संक्षिप्त घटना व पूछताछ विवरण :-
दिनांक 16.11.2022 को वादी मुकदमा लक्ष्मन पुत्र श्री मोती लाल निवासी ग्राम मुस्तकावाद उर्फ मलउर पोस्ट पाली थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर द्वारा एस0के0 कम्पलैक्स बेतियाहाता से अपनी मोटर साइकिल चोरी होने के सम्बन्ध में तहरीर सूचना देकर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया । इस सूचना पर कैण्ट पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त प्रिंस उर्फ राघवेन्द्र पाण्डेय पुत्र स्व0 रतन पाण्डेय निवासी एस0के0 कम्पलेस बेतियाहाता कैण्ट गोरखपुर के कब्जे से चोरी की मोटर साईकिल बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त प्रिंस उर्फ राघवेन्द्र पाण्डेय पुत्र स्व0 रतन पाण्डेय निवासी एस0के0 कम्पलेस बेतियाहाता कैण्ट गोरखपुर को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया तो बताया कि साहब मैं नशे का आदि हूँ । अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए मैं चोरी जैसे अपराध करता हूँ!
गिरफ्तारी की टीम :-
1 प्रभारी निरीक्षक श्री शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2 उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव चौकी प्रभारी बेतियाहाता थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3 कां0 दीपक यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4 कां0 राजनारायण ध्रुर्यवंशी यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर