हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन*
जनपद के ऐसे समस्त स्कूल जहां पर्याप्त स्थान है वहां शत-प्रतिशत किचन गार्डन बनाए जाएं..... जिलाधिकारी
संभल (बहजोई) 15 नवंबर 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की गई।
जिसमें विभिन्न योजनाएं कार्यक्रम, केजीबीवी की समीक्षा, टास्क फोर्स, आधार नामांकन, उपस्थिति, एमडीएम, सामुदायिक सहभागिता, किचन गार्डन, रसोइयों का मानदेय, ग्रीन बोर्ड, समेकित शिक्षा, स्कूलों की चाहरदीवारी, बालक बालिकाओं के शौचालय एवं मूत्रालय, मल्टीपल हैंड वॉश यूनिट, कक्ष कक्षाओं का टाईलीकरण, स्मार्ट क्लास इत्यादि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास खंड एवं जनपद स्तरीय टास्क फोर्स के विषय में बताते हुए जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा माह वार किए गए स्कूलों के निरीक्षण के विषय में जिलाधिकारी को जानकारी दी। डीसीएमआईएस एवं डीसी समेकित शिक्षा द्वारा स्कूलों के कम निरीक्षण करने पर नाराजगी व्यक्त की एवं निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूलों का शत प्रतिशत निरीक्षण किया जाए।
जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विकासखंड टास्क फोर्स की मीटिंग कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक के फोटोग्राफ्स व्हाट्सएप ग्रुप पर भी डाले जाएं एवं बैठक को वास्तविक रूप से करें। और उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन अधिकारियों द्वारा स्कूलों का निरीक्षण नहीं किया गया है उनकी सूची मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति रहे। अगर बच्चों की उपस्थिति कम पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई संज्ञान में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अधोहस्ताक्षरी द्वारा भी जनपद के स्कूलों का भी निरीक्षण किया जाएगा।
आधार नामांकन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अगले 10 दिनों में जनपद के सभी विद्यालयों में व्यापक रूप से अभिभावकों के साथ बैठक की जाए। जिसमें ए आर पी एवं खंड शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहें। तथा इस बैठक में अभिभावकों की उपस्थिति भी ली जाए। एवं अभिभावकों को जागरूक करते हुए बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया जाए। रसोइयों का मानदेय शत-प्रतिशत करवाना सुनिश्चित करें। एवं रसोइयों की उपस्थिति का डाटा एमडीएम डीसी के पास उपलब्ध हो। किचन गार्डन पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के ऐसे समस्त स्कूल जिनमें पर्याप्त स्थान है वहां शत प्रतिशत किचन गार्डन बनाए जाएं। खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भ्रमण के दौरान बने हुए किचन गार्डन को प्रत्येक दशा में देखें कि वह प्रयोग में है या नहीं। जनपद में पाठ्य पुस्तकों का वितरण शत-प्रतिशत किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि विकास खंड बहजोई के स्कूलों में जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा पाठक पुस्तकों का वितरण शत-प्रतिशत किया गया है या नहीं उसका सत्यापन किया जाए।
ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं जैसे हेंड पंप, टाईलीकरण, बाउंड्री वाॅल, शौचालय, को लेकर चर्चा की।
विकासखंड गुनौर के विद्यालयों में जिला स्तरीय अधिकारी एवं एडीओ, बीडीओ बालक बालिकाओं के शौचालय एवं मूत्रालय, पेयजल, ग्रीन बोर्ड आदि आधारभूत सुविधाओं का दिनांक 19 नवंबर को सत्यापन करते हुए आख्या रिपोर्ट दिनांक 21 नवंबर को अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रेषित करेंगें। और उन्होंने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने स्कूलों की मूलभूत सुविधाओं को चेक करें। कक्षा कक्षाओं के टाईलीकरण को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से गूगल सीट पर वनी सूची प्राप्त करते हुए कक्ष कक्षाओं के टाईलीकरण का सत्यापन कराएं। बाउंड्री वाॅल की असंतृप्ता को लेकर खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया।
जनपद के समस्त विद्यालयों में ग्रीन बोर्ड शत प्रतिशत लगे हों। विद्यालयों के जर्जर भवनों को ध्वस्तीकरण कराना सुनिश्चित करें। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में संचालित स्मार्ट क्लास को लेकर चर्चा की एवं जिलाधिकारी ने कहा कि स्मार्ट क्लास का प्रयोग पूर्ण रुप से किया जाए। प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय समन्वय स्थापित करते हुए बच्चों की क्विज इत्यादि प्रतियोगिता करवाएं। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था एवं बच्चों के ग्रेडिंग को लेकर भी चर्चा की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर, एसीएमओ डॉ पंकज विश्नोई, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मिश्र, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।