प्रेस नोट थाना AHT गोरखपुर
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
चाइल्ड लाइन गोरखपुर द्वारा बाल दिवस के अवसर पर एक साप्ताहिक कैंपेन "चाइल्ड लाइन से दोस्ती" कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। जिसके अंतर्गत आज दिनाँक 07- 11- 2022 को हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन एoएचo टीo थाना पर किया गया। कार्यक्रम में एoएचo टीo थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता तथा अन्य सहकर्मी गण उपस्थित रहे। एoएचo टीo थाना व रेलवे चाइल्ड लाइन एक दूसरे के साथ बहुत सहभागिता से कार्य करता है। इस कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन के केंद्रीय समन्वयक वीरेंद्र जी,रेलवे चाइल्ड लाइन के केंद्रीय समन्वयक आशीष जी रोडवेज चाइल्ड लाइन के सदस्यगण,चाइल्ड लाइन के सदस्यगण उपस्थित रहे।