दो घण्टें के अन्दर चोरी के सामान के साथ दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट महोदय के कुशल मार्गदर्शन में श्री शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 980/2022 धारा 380 भादवि व बढोत्तरी धारा 411 भादवि थाना कैण्ट गोरखपुर से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. गुड्डु निषाद उर्फ विमल प्रसाद पुत्र विजय कुमार निषाद निवासी पडहा टोला मोहद्दीपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 34 वर्ष 2. मनीष साहनी उर्फ बंटी पुत्र स्व0 यदुवंश साहनी निवासी तरकुलानी टोला मोहद्दीपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 24 वर्ष के कब्जे से चोरी का सामान बरामद करते हुए आज दिनांक 21.11.2022 को समय करीब 12.15 बजे पावर हाउस कालोनी से गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
संक्षिप्त घटना व पूछताछ विवरण :-
आज दिनांक 21.11.2022 को वादी मुकदमा ओंकार नाथभट्ट पुत्र स्व0 राजाराम उम्र 57 वर्ष निवासी पड़हा टोला मोहद्दीपुर थाना कैण्ट गोरखपुर के घर के आंगनसे अज्ञात चोरो द्वारा टुल्लू पम्प , नल, कम्बल व आदि सामानों की चोरी होने के सम्बन्ध में तहरीरी सूचना देकर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया । इस सूचना पर चौकी प्रभारी मोहद्दीपुर उ0नि0 सुधांशु सिंह व मय टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दो घण्टों के अन्दर ही अभियुक्तगण गुड्डू निषाद उर्फ विमल प्रसाद व मनीष साहनी उर्फ बंटी उपरोक्त के कब्जे से चोरी का सामान बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त से पूछताछ किया गया तो बताया कि हम दोनो ने मिलकर दिनांक 19.11.2022 को रात में पडहा टोला मोहद्दीपुर से निर्माणधीन मकान के अन्दर से ये सभी सामान को चोरी किये थे । साहब हम दोनो नशा करते है जब हमारे पास नशा करने के लिए पैसे नही होते है तो हम लोग किसी के घर में से कोई भी सामान चुराकर बेच देते है और उस पैसो से नशा कर लेते है ।
गिरफ्तारी की टीम :-
1 प्रभारी निरीक्षक श्री शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2 उ0नि0 सुधांशु सिंह चौकी प्रभारी मोहद्दीपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3 उ0नि0 अवनीश पाण्डेय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4* का0 टीपू सुल्तान थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
5* का0 अभिमन्यू तिवारी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर