घर से बाजार गयी 02 बच्चियों के घर वापस न आने की सूचना पर थाना चिलुआताल पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत 02 घण्टे के अन्दर दोनो बच्चियो को बरामद कर माता पिता को किया गया सुपुर्द
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "गुमशुदा बच्चों की बरामदगी " के संबंध में चलाये जा रहे अभियान "ऑपरेशन मुस्कान" के क्रम में व पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कैम्पिरगंज के कुशल पर्यवेक्षण में व विनय कुमार सरोज प्रभारी निरीक्षक थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में दिनांक 12.12.2022 को सूचनाकर्ता श्रीमती बीना थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर द्वारा सूचना दिया गया कि मेरी दो पुत्रियाँ शाम 04 बजे बाजार करने मोहद्दीपुर गयी थी जो रात्रि के 10 बजे तक घर नही वापस आयी जिनके द्वारा फोन भी नही रिसीव किया जा रहा है । इस सूचना पर प्र0नि0 चिलुआताल द्वारा सर्विलांस सेल के सहयोग से महिला सुरक्षा दल को तत्काल बरामदगी हेतु लगाया गया । पुलिस की तत्परता व सर्विलांस सेल की मदद से सूचनाकर्ता की दोनों पुत्रियों को सूचना प्राप्ति के 02 घण्टे के अन्दर बरामद कर मां व पिता को सुपुर्द किया गया । पुलिस की तत्परता एंव त्वरित कार्यवाही से बच्चियों के परिजनों एंव क्षेत्र के लोगों द्वारा पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है ।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम:-
1-प्र0नि0 विनय कुमार सरोज थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
2- उ0नि0 अम्बरीश बहादुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
3-का0 हेमन्त कुमार थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
4-म0का0 पिंकी मिश्रा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर