हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
शूटिंग रेंज बनाने हेतु भूमि का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण*
नगर पालिका बहजोई स्थित काली मंदिर मैदान में बनाया जाएगा शूटिंग रेंज
इंडोर हॉल में 10 मीटर एयर पिस्टल रेंज का किया जाएगा निर्माण कार्य
शूटिंग रेंज का निर्माण कार्य 1 मार्च 2023 तक किया जाए पूर्ण.... जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को आवंटित भूमि का भी स्थलीय निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
संभल (बहजोई) 13 दिसंबर 2022
आज जिलाधिकारी मनीष बंसल ने नगर पालिका बहजोई स्थित काली मंदिर के मैदान में शूटिंग रेंज हेतु भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान भूमि की माप कराई एवं आर ई डी एक्स ई एन को निर्देशित करते हुए कहा कि शूटिंग रेंज का शिलान्यास कराते हुए कार्य को जल्द ही शुरू कराएं और उन्होंने कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण किया जाए एवं निर्देशित करते हुए कहा कि शूटिंग रेंज का कार्य 1 मार्च 2023 तक पूर्ण हो जाना चाहिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में ना आए।
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग(आर ई डी )के अधिशासी अभियंता रवि कांत वर्मा ने बताया कि शूटिंग रेंज के अंतर्गत इंडोर हाॅल एवं कार्यालय का निर्माण कार्य किया जाएगा। एवं इसमें 10 मीटर एयर पिस्टल रेंज का निर्माण होना है।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बहजोई को निर्देशित करते हुए कहा कि मैदान में ओपन जिम का भी निर्माण किया जाए। एवं जिलाधिकारी ने कहा कि शूटिंग रेंज बनने से बच्चों एवं युवाओं की खेल प्रतिभा में निखार आएगा। मैदान के निर्माणाधीन द्वार की गुणवत्ता को लेकर जिलाधिकारी ने जानकारी ली एवं कार्य को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को आवंटित भूमि का भी स्थलीय निरीक्षण किया। एवं अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जलभराव की निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर एक्स ई एन आर ई डी रविकांत वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बहजोई ज्ञानेंद्र कुमार, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।