अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) गोरखपुर के अनुरोध/ सुझाव पर क्रमिक अनशन स्थगित ।
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
मुख्य अभियंता गंडक सिंचाई विभाग के कार्यालय समक्ष चल रहा क्रमिक अनशन दिनांक 27 दिसंबर 2022 अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम )जांच अधिकारी (पदेन )एवं सिंचाई विभाग के पदेन अधिकारियों /संघ की बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सिंचाई विभाग के कंप्यूटर कक्ष हाल में याची गणों के मध्य हुई वार्ता में साक्ष्यों सहित दिए गए प्रमाण पत्र ,की गई अवैध नियुक्तियों सहित मृतक याची गणों के आश्रितों के बारे में हुई वार्ता के उपरान्त अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम के अनुरोध/ सुझाव पर "कि यह धरना/ क्रमिक अनशन कुछ समय के लिए स्थगित कर दीजिए "इस पर लखनऊ से आए प्रांतीय अध्यक्ष हुकुम सिंह ने कहा कि हम यह अनशन क्यों हटा दें ।हमें इन सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर कोई भरोसा नहीं रह गया है ,मात्र 1 महीने का समय लेकर 1 साल तक ये अधिकारी टालमटोल करते रहे कि कहीं अवैध नियुक्तियों की पोल ना खुल जाए। इस पर अपर नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि भाई हम अंतिम अदालत नहीं हैं । यदि इस समस्या का निस्तारण अल्प समय में नहीं किया जाता है तो आप स्वतंत्र हैं अपने स्तर से जो भी कार्यवाही करनी है करिएगा यह आपकी मर्जी पर निर्भर करता है । वैसे इस समस्या का निस्तारण कुछ एक पत्रावलियां एवं माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की प्रतियों सहित बोनस पाए हुए कर्मियों एवं अवैध की गई नियुक्तियों की विभागीय हस्ताक्षरित छाया प्रति मेरे कार्यालय में जमा कर दें यथाशीघ्र उचित एवं न्यायोचित निर्णय होगा ।
इस पर प्रादेशिक पदाधिकारियों ,मंडल /जनपद पदाधिकारियों ,कुशीनगर , बस्ती ,सिद्धार्थनगर, महाराजगंज से आए हुए क्रमश: प्रभु दयाल पटेल ,मिठाई लाल, रामराज ,रामचंद्र शर्मा, इंद्रेश गौंड, शब्बीर अली (संरक्षक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद )के मध्य एक आपात बैठक धरना स्थल पर हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि माननीय अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम के अनुरोध /सुझाव पर अमल करते हुए क्रमिक अनशन को इस शर्त के साथ स्थगित कर दिया जाए कि यदि अल्प समय में इस समस्या का समाधान नहीं होता है तो यह संघ याची गणों के साथ क्रमिक अनशन को आमरण अनशन में तब्दील करेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी मुख्य अभियंता गंडक और उनके अधीनस्थ अधिकारियों की होगी ।
धरने का संचालन मंडल अध्यक्ष विवेकानंद पांडे ने किया ।
विवेकानंद पांडे (मंडल अध्यक्ष )इरीगेशन डिपार्टमेंट एंप्लाइज यूनियन मंडल काका गोरखपुर ।