Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

जिला का मोस्ट वांटेड बिट्टू कुमार सिंह वर्षो से हत्या, लूट एवं डकैती के कांडों में फिरार चल रहा था।

 हम भारती न्यूज़

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार


एस०आई०टी० हत्या कांड सहित एक दर्जन हत्या एवं लूट, डकैती के कांडों में मोस्ट वांटेड वांछित 50,000/(पचास हजार) के ईनामी कुख्यात अपराधकर्मी बिट्टू कुमार सिंह अपराध की योजन बनाते हुए अन्य चार अभियुक्तों के साथ अवैध हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार।




★ जिला का मोस्ट वांटेड बिट्टू कुमार सिंह वर्षो से हत्या, लूट एवं डकैती के कांडों में फिरार चल रहा था।


सारण जिले के बिट्टू कुमार सिंह पिता स्व० रामनरेश सिंह सा० - बसडिला, थाना जलालपुर जिला- सारण एस०आई०टी० के दरोगा मिथलेश साह एवं सिपाही के हत्या सहित इस जिले के दर्जनों हत्या / लूट-पाट / डकैती के कांड में वर्षो से फिरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक, सारण इसकी गिरफ्तारी हेतु जिला के एस०आई०टी० टीम को जिम्मा देते हुए निरंतर अनुश्रवण किया जा रहा था। एस०आई०टी० टीम को गुप्त सूचना मिली कि बिट्टू कुमार सिंह अन्य चार अपराधकर्मियों के साथ उज्जले रंग स्कार्पियों रजि० नं०- बी0आर0-29पी0ए0-4143 से जघन्य अपराध को अंजाम देने के लिए गरखा थाना क्षेत्र में अन्य चार अपराधकर्मियों के साथ इक्कठा हुआ है। उक्त आसूचना के आलोक में एस०आई०टी० द्वारा प्रभारी थानाध्यक्ष गरखा के साथ संयुक्त छापामारी कर इसे गिरफ्तार किया गया। इस दौरान बिट्टू कुमार सिंह सहित चार अपराधकर्मी अवैध हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संदर्भ में गरखा थाना कांड संख्या - 758 / 22, दिनांक- 03.12. 2022, धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25 ( 1 - बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

                  बिट्टू कुमार सिंह लूट, डकैती एवं कॉन्ट्रेक्ट किलिंग के साथ ए०टी०एम० फ्रॉड के कांडों का भी सरगना है। इसका अपराधिक इतिहास सारण जिला सहित सीमावर्ती जिले एवं सीमावर्ती राज्य उतर प्रदेश में भी खंगाला जा रहा है। इसे और इसके साथ पकड़ाये अपराधकर्मियों से पूछ-ताछ जारी है। इसे और इसके टीम से अन्य अपराध के बारें में खुलासा होने की पूर्ण संभावना है। बिट्टू कुमार सिंह के अपराधिक वारदातों का न्यायालय में त्वरित विचारण कर जल्द हीं सजा दिलाने हेतु सभी प्रकार के आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

» गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता:-

1. बिट्टू कुमार सिंह, पिता स्व० रामनरेश सिंह, सा०- बसडिला, थाना जलालपुर, जिला- सारण।

2. सौरभ कुमार उर्फ शुभम, पिता- राधेश्याम प्रसाद, सा० - रिविलगंज बाजार, थाना-रिविलगंज, जिला - सारण ।

3. अभिषेक कुमार, पिता- दिलीप कुमार सिंह, सा०-बसडिला, थाना जलालपुर, जिला- सारण। 

4. सूरज कुमार, पिता- अवधेश कुमार सिंह, सा० - बसडिला, थाना जलालपुर, जिला- सारण। 

5. मनीष कुमार सिंह, पिता- राजेन्द्र सिंह, सा०- बसडिला, थाना जलालपुर, जिला- सारण।

» गिरफ्तार अभियुक्त बिट्टू कुमार सिह का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहास :- 

1. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या- 124 / 10, दिनांक-18.07. 22, धारा-394 भा०द०वि०।

2. जलालपुर थाना कांड संख्या-87 / 13, दिनांक-29.07. 13, धारा-392 भा०द०वि०। 

3. जलालपुर थाना कांड संख्या-147 / 13, दिनांक- 12.12. 13, धारा-392 भा०द०वि० ।

4. जलालपुर थाना कांड संख्या - 148 / 13, दिनांक-23.12. 13, धारा-414 भा०द०वि० ।

5. जलालपुर थाना कांड संख्या-73/17, दिनांक 02.05.17, धारा-399 / 402 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट।

6. भगवान बाजार थाना कांड संख्या-62/15 दिनांक 07.03. 15 धारा-307 /120 (बी०) भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

7. रिविलगंज थाना कांड संख्या-320/18, दिनांक- 12.10. 18 धारा-364 / 120 (बी) / 34 भा० द०वि० ।

8. रसुलपुर थाना कांड संख्या-132 / 18, दिनांक- 26.10.18 धारा-395 / 397 भा०द०वि०। 

9. रसुलपुर थाना कांड संख्या-133/18, दिनांक- 26.10.18 धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25 ( 1-बी) ए /26/35 आर्म्स एक्ट।

10. मढ़ौरा थाना कांड संख्या-596/19, दिनांक-20.08.19, धारा-147/148/149/323/325/379/332/333/307/302/504/120 (बी) भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी) ए / 26/ 35 आर्म्स एक्ट।

» गिरफ्तार सौरभ कुमार उर्फ शुभम का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहास :- 

1. रिविलगंज थाना कांड संख्या-320/18, दिनांक-12.10. 18, धारा-364 /120 (बी) / 34 भा०द०वि०।

2. नगर थाना कांड संख्या-465 / 21, धारा-25 ( 1-बी) ए / 26 आर्म्स एक्ट।

» बरामदगी / जप्ती की विवरणी :-

1. पिस्टल-01

2. देशी कट्टा -02

3. कारतूस (7.62 ) - 05

4. कारतूस (3.15 ) -07

3. मोबाइल-06

4. डोंगल-01

5. स्कार्पियो -01

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies