Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

जिलाधिकारी की पहल पर सोत नदी का जनपद में हो रहा है पुनरुद्धार* जनपद में फिर से कलकल करते हुए बहेगी सोत नदी किसानों को होगा भरपूर लाभ, भूमि का बढ़ेगा जलस्तर

 हम भारती न्यूज़

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह

संभल से खास खबर


जिलाधिकारी की पहल पर सोत नदी का जनपद में हो रहा है पुनरुद्धार*


जनपद में फिर से कलकल करते हुए बहेगी सोत नदी


किसानों को होगा भरपूर लाभ, भूमि  का बढ़ेगा जलस्तर



जिलाधिकारी मनीष बंसल की पहल पर जनपद में फिर से जीवनदायिनी सोत नदी कलकल करते हुए बहेगी । जिलाधिकारी सोत नदी को पुनर्जीवन प्रदान करने में महती भूमिका निभा रहे हैं । जिलाधिकारी ने सोत नदी को लेकर 21 नवंबर 2022 को सभागार में बैठक लेते हुए नदी के पुनरुद्धार के कार्य को युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए थे तथा 1 दिसंबर 2022 को विकासखंड बहजोई के ग्राम पंचायत खेतापुर में जीवनदायिनी के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण भी किया तथा कार्य की गति से करने के निर्देश दिए थे । जनपद की 5 ब्लॉक (गुन्नौर, संभल पवांसा, बनियाखेड़ा, तथा बहजोई) डार्क जोन में है तथा डार्क जोन में होने के कारण इन ब्लॉक क्षेत्र की भूमि का जल स्तर बहुत नीचे है ऐसे में सोत नदी के पुनरुद्धार से सोत नदी के क्षेत्र में आने वाली भूमि का जल स्तर बढ़ेगा इससे किसानों को भरपूर लाभ होगा वह अच्छे से खेती कर सकेंगे ।डीसी मनरेगा बलवंत सिंह ने सोत नदी को पुनर्जीवन प्रदान करने के संबंध में क्या योजनाएं बनाई जा रही हैं तथा किन क्षेत्रों से नदी होकर गुजरती है तथा कितने मानव दिवस सृजित होंगे तथा कितनी लागत पुनर्जीवन प्रदान करने में आएगी तथा कितने श्रमिक वर्तमान में कार्य कर रहे हैं उसके विषय में जानकारी प्रदान की उन्होंने बताया कि सोत नदी जनपद के 5 विकासखंड असमोली ,संभल, पवासा, बहजोई, बनियाखेड़ा, से होकर गुजरती है तथा इसमें असमोली के 09 गांव,संभल के 11 गांव पवांसा के 18 गांव तथा  बनियाखेड़ा  के 9 गांवों एवं  बहजोई के 4 गांव शामिल हैं ।                          नदी को पुनरुद्धार प्रदान करने में विकासखंड असमोली में 35.4 5 लाख की लागत आएगी तथा इसमें कुल 16475  मानव दिवस बनेंगे संभल में 33.43 लाख की लागत आएगी तथा 15476 मानव दिवस बनेंगे जबकि पवांसा में 51.43 लाख  की लागत आएगी तथा 23582 मानव दिवस बनेंगे, बनियाखेड़ा में 30.18 लाख की लागत तथा 14170 मानव दिवस बनेंगे और बहजोई में 14.76 लाख की लागत तथा 6578 मानव दिवस बनेंगे ।

                 इस प्रकार सोत नदी के पुनरुद्धार पर कुल धनराशि 165.25 लाख खर्च होगी तथा 76281 मानव दिवस बनेंगे। इससे जनपद के मनरेगा श्रमिकों को रोज़गार के अवसर बढेंगे तथा सोत नदी के पुनरुद्धार से जिस क्षेत्र से नदी गुजरेगी उस क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के साधन उपलब्ध होंगे जिससे किसानों की आय में बढोत्तरी होगी एवं भूमि का जलस्तर भी बढेगा तथा जनपद की सूरत में भी बदलाव होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies