गड्डीबाजी की फिराक में दो नफर शातिर अभियुक्त व एक नफर अभियुक्ता कुल 61.02 ग्राम अवैध नशीला पाउडर व चोरी के 2320 रुपये के साथ गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट महोदय के कुशल मार्गदर्शन में श्री शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1019/22 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 2320 रुपये बरामद व अभियुक्तगण के पास से नशीला पाउडर बरामद करते हुए आज दिनांक 05.12.2022 समय करीब 12.45 बजे रीजनल स्पोर्टस स्टेडियम के पहले स्थित शौचालय के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त से बरामद नशीला पाउडर के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-1020/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट . मु0अ0सं0-1021/22 धारा-8/21 एडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0-1022/22 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
संक्षिप्त घटना व पूछताछ विवरण
आज दिनांक 05.12.2022 को थाना कैण्ट की पुलिस टीम अपने थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थी कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि 02 व्यक्ति एवं 01 महिला के पास नाजायज नशीला दवा लेकर मौजूद है जो गड्डी बाजी या यात्रा के दौरान चोरी आदि घटना कारित करने की फिराक में है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर तत्परतापूर्वक थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर अपनी सूझबूझ व होशियारी से काम लेते हुए घेराबन्दी कर तीनो व्यक्तियो 1. लखन डोम पुत्र राजकुमार डोम निवासी लाल डिग्गी पार्क थाना राजघाट जनपद गोरखपुर उम्र -27 वर्ष 2.विक्रम डोम पुत्र सुरेश डोम निवासी शास्त्री चौक थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर उम्र -43 वर्ष 3.हरतुनिशा पत्नी लाखन डोम निवासी लाल डिग्गी पार्क थाना राजघाट जनपद गोरखपुर उम्र-45 वर्ष को रीजनल स्पोर्टस स्टेडियम के पहले स्थित शौचालय के पास से घेरघार कर पकड़ लिया गया ।
अभियुक्तगण उपरोक्त ने कड़ाई से पूछने पर बताया कि हम लोग अक्सर बैंको व रेलवे स्टेशन के अगल बगल यह देखते है कि कौन व्यक्ति पैसा लेकर जा रहा है और रिक्से पर सवार होकर जाने वाले को ही हमलोग शिकार बनाते है । अभियुक्तगण उपरोक्त के पास से पेपर की बनी नोट की गड्डी दिखने वाली बरामद हुई । अभियुक्ता उपरोक्त से कड़ाई से पूछने पर बता रही कि दिनांक-30.11.2022 को श्रीमती प्रेमशीला देवी W/O रमेश यादव 675/E,रेलवे डेयरी कालोनी पुलिस चौकी-कौवा बाग थाना-शाहपुर (गोरखपुर) से आटो रिक्सा से उसके बैग से 23000/- रुपये की चोरी भी किये थे । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय मु0अ0सं0-1019/2022 धारा-379भादवि पंजीकृत किया गया और अभियुक्ता से 2320/ रुपये बरामद किया गया । पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करके सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से अभियुक्तगण व आटो रिक्सा में बैठी महिला की पहचान करने में सफलता प्राप्त की और अभियुक्तगणों को आज दिनांक-05.12.2022 को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से नशीला पाउडर भी बरामद किया गया । जिसका प्रयोग अभियुक्तगण उपरोक्त अपराध कारित करने में करते है । इनके विरुद्ध पूर्व में अनेको मुकदमे पंजीकृत है ।