Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

धोखाधडी से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लोगो के खातों से पैसा निकालने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

 धोखाधडी से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लोगो के खातों से पैसा निकालने वाला अभियुक्त गिरफ्तार



हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व पुलिस अधीक्षक अपराध के कुशल मार्गदर्शन में जनपद गोरखपुर में अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों के पकड़ने के क्रम में क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बेलघाट व वरि0उ0नि0 मय फोर्स व स्वाट टीम के द्वारा अभियुक्त सूरज पुत्र राजमन चौहान निवासी ग्राम सोनाडी हैसर बाजार थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर हा0मु0 कुरी बाजार थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर को एक अदद लैपटाप, एक अदद मॉनिटर, एक अदद यूपीएस, एक अदद की बोर्ड,एक अदद रियल मी मोबाइल, एक अदद बोतल में इमैज डार्कर इनहैन्सर, तीन अदद फिंगर प्रिंट बायो मैट्रिक डिवाइस, एक अदद मोहर मेकर मशीन, एक अदद एटीएम कार्ड एचडीएफसी बैंक, एक एक अदद माइक वायर व यूएसवी, एक अदद लैपटाप चार्जर, 33 अदद क्लोन फिंगर मोहर, एक अदद डब्बा पालीमर, 26 अदद बैक शीट पेपर के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 323/2022 धारा 419/420/468/471 भादवि व 66D आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही किया जा रहा है । 


घटना का संक्षिप्त विवरण- मुखबिर खास की सूचना पर थानाध्यक्ष बेलघाट मय स्वाट प्रभारी मय फोर्स द्वारा धोखाधडी से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लोगो के खातों से पैसा निकालने वाला अभियुक्त सूरज पुत्र राजमन चौहान निवासी सोनाडी हैसर बाजार थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर हाल मुकाम कुरीबाजार थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर जो अपने नाना के घर मौसा मौसी के साथ रहता है तथा जामा तलाशी ली गयी तो उसके पहने हुए जैकेट के दाहिने जेब से एक का बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट डिवाइस तथा बाये जेब से फिंगर प्रिंट क्लोन मोहर मिला तत्पश्चात शक होने पर कमरे की तलाशी ली गयी तो कमरे में एक मेज पर एक अदद लैपटाप एचपी कम्पनी का जो चालू हालत में है जिसमे एक बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट डिवाइस कनेक्ट है तथा अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस मेज व मेज के नीचे फर्श पर पडे है । बरामद उपरोक्त उपकरणों के सम्बन्ध में पूछताछ किये तो बताया कि मैं इन उपकरणो के माध्यम से लोगो के खाते से पैसा निकाल कर उपयोग करता हूँ तथा मैं UPBHULEKH.GOV.IN / MPBHULEKH.GOV.IN साइट से क्रेता व विक्रेता का रजिस्ट्री (बैनामे के अभिलेख) में लोगो का अंगुठा निशान को क्रोप करके मोहर बनाने वाली मशीन व अन्य उपकरणो के माध्यम से क्लोनिंग करके कुट रचित हूबहू फिंगर प्रिंट मुहर तैयार करता हूँ तथा बैनामे के अभिलेख से क्रेता व विक्रेता का आधार नम्बर भी प्राप्त कर लेता हूँ उसके बाद “अपना भारत पे” कम्पनी के AEPS साफ्टवेयर एकाउण्ट में लागिंग कर उक्त कुट रचित क्लोन फिंगर प्रिंट मुहर व प्राप्त आधार नम्बरो का इस्तेमाल कर उक्त आधार कार्ड धारक के खाते पैसा अपने AEPS वॉलेट में प्राप्त कर लेता हूँ फिर एचडीएफसी एकाउण्ट में स्थानान्तरण कर लेता हूँ तथा उपरोक्त एटीएम कार्ड के माध्यम से पैसा निकाल कर उपभोग करता हूँ । अब तक इस तरीके से लगभग भिन्न भिन्न खाते से लगभग 2,00000/- रूपये निकाले है जिसको खर्च कर दिया हूँ यह विश्वास हो गया कि यह व्यक्ति कुट रचित फिंगर प्रिंट तैयार कर लोगो का पैसा धोखाधडी व छल करके इण्टरनेट के माध्यम से लोगो के खाते से पैसा निकाल कर उपभोग कर लेता है जिसको हिरासत पुलिस लेते हुए  विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम का विवरण-  

1. थानाध्यक्ष श्री उ0नि0 चन्द्रभान सिंह थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर । 

2. स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 मनीष यादव मय फोर्स जनपद गोरखपुर  ।

3. वरि0उ0नि0 रमेशचन्द कुशवाहा थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर ।

4. उ0नि0 अजीत कुमार यादव थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर ।

5. स्वाट टीम हे0का0 अरूण कुमार खरवार जनपद गोरखपुर  ।

6. स्वाट टीम हे0का0 राजमंगल सिंह जनपद गोरखपुर  ।

7. स्वाट टीम का0 करूणापति तिवारी जनपद गोरखपुर  ।

8. स्वाट टीम का0 रवि चौधरी जनपद गोरखपुर  ।

9. स्वाट टीम इन्द्रेश वर्मा जनपद गोरखपुर  ।

10. का0 अखण्ड प्रताप सिंह थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर ।

11. का0 जितेन्द्र यादव थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर । 

12. का0 चन्द्रमा यादव थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies