हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
आईजीआरएस के अंतर्गत जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर डीएम ने दिखाई सख़्ती। समय से शिकायत का निस्तारण ना करने पर लेखपाल को किया निलम्बित*
सम्भल (बहजोई) 27 दिसंबर 2022
सम्भल तहसील के दातावली गाँव के एक मामले में लगभग 6 माह से चकरोड के विवाद को ना सुलझाने और ग़लत पक्ष का साथ देते हुए चकरोड को एक व्यक्ति के खेत से निकालने के मामले में डीएम के निर्देश पर एसडीएम सम्भल ने लेखपाल को निलम्बित किया है। डीएम के जनता सुनवाई के दौरान आए प्रकरण में जब डीएम ने नायब तहसीलदार को जाँच हेतु भेजा तो संज्ञान में आया कि लेखपाल के सामने प्रकरण आने के बावजूद उचित करवाई नहीं हुई जिसके कारण पक्षकार को डीएम के पास जाना पड़ा।
डीएम मनीष बंसल ने कहा कि नियमानुसार समय से करवाई करके लोगों की समस्याओं का गुणवत्ता परक निस्तारण और न्याय देने का काम प्रशासन का है। इसमें यदि नीचे के स्तर पर ही करवाई हो जाए तो किसी को ऊपर नहीं जाना पड़ेगा। पर अक्सर निचले स्तर पर सही कारवाई नहीं होती है। ऐसे प्रकरणों में अब अधीनस्थों की ज़िम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। डीएम ने यह भी बताया कि अधिकतम मामले राजस्व, चकबंदी, पुलिस, पंचायती राज, आपूर्ति और चिकित्सा विभाग से सम्बंधित होते हैं। इन सभी विभागों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग होना पड़ेगा। नहीं तो लापरवाही करने वाले नपेंगे।