Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

जनपद संभल भी इस वर्ष विकास के पथ पर सरपट दौड़ा।

 हम भारती न्यूज़

मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह

संभल से खास खबर


ईयर एंडर 2022 जनपद संभल*


सबका साथ एवं सबका विकास की राह पर डबल इंजन योगी सरकार में हो रही है तेज सम्भल के विकास की रफ़्तार


जनपद संभल भी इस वर्ष विकास के पथ पर सरपट दौड़ा।


 


जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहा है विकास


स्वास्थ्य के क्षेत्र में उपलब्धियों भरा रहा जनपद के लिए यह वर्ष, जनपद को मिली नई सौगातें


सम्भल के भवानीपुर में होगा पीपीपी मोड में मेडिकल कॉलेज का निर्माण। सम्भल के चन्दौसी नगर  के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 बिस्तरों वाले डायलिसिस यूनिट हुआ निर्माण अब जनपद में किडनी की समस्याओं से जूझ रहे लोगों को नहीं जाना होगा बाहर अब जनपद में ही मिलेगा उत्तम। संयुक्त ज़िला चिकित्सालय मे 2 करोड़ से शुरू होने जा रही है सी॰टी॰ स्कैन की सुविधा।

    सात चिकित्सा इकाइयों में लगाए जा रहे हैं  हेल्थ एटीएम

29 लाख की लागत से जिलाधिकारी की पहल पर प्रशासन ने बनवाए पाँच स्वास्थ्य इकाइयों पर अत्याधुनिक मदर एंड न्यू बोर्न केयर यूनिट। सरकारी अस्पतालों में जच्चा बच्चा की बेहतर हो रही है देखभाल।

जनपद में किया जा रहा है 2.26  करोड़ की लागत से 39 नए हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निर्माण । 

   14.42 करोड़ से हो  रहा 50 शैय्या युक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय का निर्माण। 

8.72  करोड़ की लागत से कराया जा रहा जुनावई में ड्रग वेयरहाउस का निर्माण। 


उद्योग एवं रोजगार के क्षेत्र में बेहतर हो रहीं हैं सुविधाएं


9.92 करोड़  की लागत से हो रहा है ओडीओपी योजना के अंतर्गत हो रहा है कॉमन फ़सिलिटी सेंटर का निर्माण। 

हस्तशिल्प के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को मिलेगा अपनी कला को  उभारने का नया अवसर। संभल के प्रसिद्ध हड्डी एवं सींग उत्पाद बढ़ाएँगे निर्यात के अवसर।


पेयजल एवं ट्रीटमेंट तथा कूड़ा निस्तारण में हुआ सुधार

 

जल जीवन मिशन के तहत गाँव- गाँव में हो रहा है पेयजल योजनाओं का निर्माण। कुल 545 गाँव में  500 करोड़ की लागत से निर्माण होने वाली योजनाओं को मिली है स्वीकृति।

    चन्दौसी में अमृत मिशन के अंतर्गत 60.10 करोड़  लागत से पूर्ण हो गयी है पेयजल की योजना। मल निस्तारण हेतु विकासखंड बनिया खेड़ा के ग्राम कैथल में 5.21 करोड़ की लागत से फ़ीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट भी बन कर हुआ है तैयार।

   7.28 करोड़ की लागत से नगर पालिका परिषद चंदौसी में कराया जा रहा 50 टीपीडी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का निर्माण कूड़े का होगा निस्तारण जनसामान्य को मिलेगी कूड़े से आजादी। 


जनपद को मिली गोवर्धन गैस प्लांट की सौगात


लगभग पचास लाख की लागत से विकासखंड पवांसा के ग्राम कैलादेवी और विकासखंड बहजोई के ग्राम सादातबाड़ी में बनेंगे गोबरधन गैस प्लांट। गाय के गोबर से बनाई जाएगी ऊर्जा। लोगों को मिलेगा लाभ ।


छुट्टा पशुओं की समस्या का किया जा रहा है समाधान


विकासखंड रजपुरा के ग्राम मोलनपुर डांडा  में 1 करोड़ से अधिक की लागत से बन रहा है   नंदी अभयारण्य। छुट्टा नंदी की समस्या का होगा समाधान।

 

जनपद में खेलकूद के क्षेत्र में हो रहा है विकास


 जनपद की खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए विकासखंड बहजोई के भरतरा में ज़िला स्टेडियम को मिली स्वीकृति। जल्दी ही शुरू होगा निर्माण।

    अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग में बेहतर प्रदर्शन हेतु बनाया जा रहा है बहजोई  में 10 मीटर इंडोर शूटिंग रेंज। राइफ़ल क्लब कोष  से  35 लाख  की लागत से तैयार हो रही शूटिंग रेंज में अभ्यास करके युवा करेंगे  अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्भल का नाम रोशन।


शिक्षा के क्षेत्र में हो रहा है बदलाव मिल रही है नई सुविधाएं।

09 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का  कराया गया निर्माण जिससे शिक्षा के स्तर में  हो रहा है गुणात्मक सुधार। 04 माध्यमिक शिक्षा विद्यालयों में भी किया गया ऑडियो  व्यूजवल  लर्निंग सेंटर प्रारम्भ।

    विकासखंड पवासा के ग्राम देवापुर मे  8.00 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है राजकीय डिग्री कॉलेज का निर्माण। उच्च शिक्षा को मिलेंगे नए आयाम। 

    85 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण पुस्तकालय बनाकर प्रतिभाशाली एवं प्रतियोगी छात्र-छात्राओं  को  किया जा रहा है लाभान्वित। 

    7.50 करोड़ से हो रहा डाइट का निर्माण,बेहतर प्राथमिक शिक्षा को मिलेगी यहाँ से नयी दिशा।


ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे हैं सुरक्षा के कड़े इंतजाम


125 ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर लोगों को दिलाया गया सुरक्षा का अहसास ।


जनपद में किया जा रहा है आंगनवाड़ी के…

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies