गोरखपुर ब्रेकिंग न्यूज़
नमस्कार हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की खास ख़बर
गोरखपुर गोरखनाथ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत विकासनगर चौकी प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता की भावभीनी विदाई की गई क्योंकि चौकी प्रभारी का स्थानान्तरण उरूवा बाजार हो गया!
विदाई में मुख्य रूप से मालयार्पण प्रभारी निरिक्षक गोरखनाथ दुर्गेश सिंह ने किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ में चौकी विकासनगर के बी पी ओ महेन्द्र पटेल, कानिस्टबिल शमशेर अली एवं पंकज मौर्या, पी आर डी विकास आदि पुलिस कर्मियों ने माल्यार्पण कर चौकी प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता से आशीर्वाद लेते हुए साथ में किए हुए कार्यो को याद कर कहे कि जिस तरह परिवार का मुखिया अपने परिवार के साथ एकजुटता के साथ कार्य करवाते और करते हैं ठीक उसी प्रकार साहब के निगरानी में हम सभी लोग साहब के निर्देशानुसार सभी कार्यो को करते हैं!
हम सभी लोगों को साहब से बहुत कुछ सीखने को मिला जो भविष्य में काम आयेगा सभी पुलिस कर्मियों ने अपने साहब की भूरि भूरि प्रशंसा की!
इतना ही नहीं विकासनगर चौकी क्षेत्र के रहने वाले सम्भ्रान्त व्यक्तियों में राकेश कुमार श्रीवास्तव, गुड्डू, इमरान अंसारी,विश्वनाथ गौड़, राजू, जहीर,महफूज़, धर्मेन्द्र आदि लोगों ने बताया कि कोई फरियादी ऐसा नहीं आया जिसके साथ चौकी प्रभारी महोदय ने न्याय न किया हो हम सभी मुहल्लावासियों का ऊपर वाले से विनम्र एवं कर्मठ निवेदन है कि माननीय गुप्ता जी कही भी रहे सफलता उनकी कदम चूमे!