गोरखपुर अज्ञात युवक की बोरे में मिली लाश
हत्या की आशंका शव की पहचान कराने में जुटी पुलिस
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर में एक युवक की बोरी में फेंकी गई लाश मिली है ।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।आशंका जताई जा रही है कि युवक का गला दबाकर हत्या की गई है। उसके नाक और मुंह से खून निकल रहा था। सीने और पीठ पर कई जगह पर काला धब्बा पढ़ा हुआ था।
सहजनवा थाना क्षेत्र के माड़र चोरमा नाला रेगुलेटर से आगे बंधे के किनारे युवक का शव देखकर राहगीरों इसकी सूचना पुलिस को दी ।सूचना पर पहुंचे एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि पहचान करने की काफी कोशिश के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सहजनवा थाना क्षेत्र के चोरमा नाला रेगुलेटर से आगे माडर मटियारी मार्ग पर राप्ती नदी बंधें से नीचे 2 बोरे
में शव बंधा देखकर राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को बोरे से निकाल कर छानबीन में जुट गई। मृत युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष होगी ।उसके मुंह और नाक के रास्ते खून निकल रहा था ।सीने पीठ और हाथ पर काला धब्बा का निशान बना हुआ था। उसके प्राइवेट पार्ट पर भी सूजन था।
युवक सफेद शर्ट, सफेद बनियान, और नीला जींस, पहन रखा था पैर में चप्पल, जूता, नहीं था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शव की पहचान होने के बाद भी आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।