सूरजकुंड ओवरब्रिज पर अज्ञात चार पहिया वाहन ने कई बाइक को मारी टक्कर
एक बाइक सवार की हालत गंभीर जिला अस्पताल में भर्ती
अज्ञात वाहन की तेज ठोकर से बाइक सवार उछलकर 10 फीट नीचे नाले में गिरा
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर। तिवारीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूरजकुंड ओवरब्रिज पर आज शाम एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने कई बाइकों को टक्कर मार मौके से फरार हो गया।इस हादसे में एक बाइक सवार की हालत गंभीर है जिला अस्पताल में पुलिस ने इलाज के लिए भर्ती कराया।
चश्मदीदों की मानें तो शाम तकरीबन 7:30 बजे सूरजकुंड ओवर ब्रिज से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने सामने से आ रहे बाईकों को टक्कर मारना शुरू कर दिया।इस हादसे में कई बाइक कार की चपेट में आ गई।इसी बीच एक बाइक सवार कार की तेज ठोकर से उछलकर 10 फीट नीचे नाले में गिर गया।मौके से चार पहिया वाहन चालक वाहन को लेकर फरार हो गया घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को नाले से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल की पहचान अजेश पासवान निवासी बिलंदपुर खता के रूप में हुई है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।