सड़क सुरक्षा माह 2023 के दृष्टिगत यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 241 वाहनों का एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत नियमानुसार चालान की कार्यवाही की गयी ।
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 20.01.2023 को शासन के निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा माह 2023 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात डा0 महेन्द्र पाल सिंह द्वारा सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतु शहर क्षेत्र में चेकिंग अभियान हेतु 03 टीमें गठित कर क्षेत्राधिकारी यातायात श्री जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में वाहनों की चेकिंग कराई गयी, जिसमें कूड़ाघाट से देवरिया बाईपास टीएसआईश्री रामवृक्ष यादव, इंडस्ट्रियल एरिया मोड़ से महुआतर तिराहा टीएसआई श्री राहुल रॉव, पैडलेगंज से नौसढ़ टीएसआई श्री विनीत कुमार यादव द्वारा वाहन चला रहे चालको को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। इसी क्रम में बिना नम्बर प्लेट, बिना डी0एल, दुपहिया वाहन पर बिना हेलमेट, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, चार पहिया वाहन चालक द्वारा सीट बेल्ट न लगाना एवं सड़क पर नो पार्किंग मे खड़े वाहनो तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरूद्व प्रवर्तन सम्बन्धी कार्यवाही की गयी , चेकिंग अभियान के अन्तर्गत कुल 241 वाहनों का एम0वी0एक्ट के अन्तर्गत नियमानुसार चालान की कार्यवाही की गयी । यह कार्यवाही निरन्तर चलती रहेगी।