गोरखपुर ब्रेकिंग न्यूज़
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
स्वामी विवेकानंद लोकमत अवार्ड 2023 का होगा आयोजन
गोरखपुर! समाजिक संस्था युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर के संस्थापक व संरक्षक पं. बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य जी के मार्गदर्शन व सानिध्य मे आगामी 12 जनवरी दिन बृहस्पतिवार को अग्रवाल भवन आर्यानगर गोरखपुर में स्वामी विवेकानन्द अन्तर्राष्ट्रीय लोकमत अवार्ड 2023 समरोह का आयोजन दोपहर 12 बजे सुनिश्चित किय गया है।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक व संस्था अध्यक्ष समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय एवं कार्यक्रम मुख्य संयोजक युवा समाजसेवी निखिल कुमार गुप्ता के देख रेख मे सम्पन्न होगा ।
संस्था अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि सम्मान समारोह मे मुख्यअतिथि गोरखपुर सदर के लोकप्रिय सांसद व भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन शुक्ल जी,विशिष्ट अतिथि व्यापार कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन जी एवं गोरखपुर जिला चिकित्साधिकारी आशुतोष कुमार दूबे जी तथा अतिथियों में क्षेत्राधिकारी कोतवाली रत्नेश्वर सिंह जी,कोतवाली थानाध्यक्ष रणधीर मिश्रा जी, जटाशंकर गुरुद्वारा अध्यक्ष सरदार जशपाल सिंह जी, वरिष्ठ समाजसेविका सुधा मोदी जी,वरिष्ठ समाजसेवी व होम्योपैथ चिकित्सक डा.रुप कुमार बनर्जी जी एवं वरिष्ठ समाजसेवी विजय कुमार श्रीवास्तव जी कार्यक्रम मे उपस्थित होंगे.
अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने यह भी बताया कि संस्था विगत कई वर्षो से 12 जनवरी स्वामी विवेकानन्द जयंती पर उत्सव के साथ युवा समाजसेवियो के मनोबल को बढ़ाने तथा उत्कृष्ट समाजसेवीयों को सम्मानित करने का कार्य करते चली आ रही है. इसी को ध्यान मे रखते हुए कला-संस्कृति, समाजसेवा,खेल-कूद, चिकित्सा,पर्यावरण संरक्षण, नारी शक्तिकरण ,सुरक्षा व्यवस्था तथा पत्रिकारिता आदि विभिन्न क्षेत्रों मे कार्य करने वाले 25 समाजसेवियों एवं 4 उत्कृष्ट संस्थाओ को सम्मानित किया जाएगा ।