गोरखपुर यह लड़का विपुलेंद्र उर्फ झब्बू पुत्र शत्रुघ्न पांडे निवासी बालापार थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर का स्थाई निवासी है
इनका उम्र करीब 15 वर्ष है ये दिनांक 27/12/ 2022 को शाम 4:00 बजे से कहीं चला गया है जिसके संबंध में स्थानीय थाना चिलुआताल पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है जैसे किसी को पता चलता है कृपया मोबाइल नंबर 98 38 84 1180 व 945440 3508 पर संपर्क कर सूचना देने का कष्ट करें।