Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के क्रम में सारण जिले की जीविका दीदियों के साथ किया संवाद

 हम भारती न्यूज़

संवाददाता मो अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार 


 मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के क्रम में सारण जिले की जीविका दीदियों के साथ किया संवाद 




09 जनवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज समाधान यात्रा के क्रम में सारण जिले की जीविका दीदियों के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। छपरा के प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी में आयोजित इस कार्यक्रम में 200 से अधिक की संख्या में जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया। संवाद कार्यक्रम में जीविका समूह के माध्यम से कार्य करने वाली 7 जीविका दीदियों ने अपने-अपने अनुभव मुख्यमंत्री के समक्ष साझा किये। सभी जीविका दीदियों ने जीविका समूह से जुड़ने के बाद अपने जीवन स्तर में हुए बदलाव की चर्चा की।


मुख्यमंत्री से संवाद के दौरान जीविका दीदी श्रीमती स्मिता देवी ने बताया कि वर्ष 2007 में मैंने सिलाई की ट्रेनिंग पूरी की थी लेकिन मेरे पास पैसे नहीं थे कि मैं सिलाई मशीन खरीद सकूं। वर्ष 2017 में जब जीविका समूह से जुड़ी तो मैंने 5 हजार रुपये लोन लेकर सिलाई मशीन खरीदी। सिर्फ पैसे के अभाव में वर्ष 2007 से वर्ष 2017 तक मैं बेरोजगार रही। इस आमदनी से मैंने 2 और सिलाई मशीनें खरीदी। साथ-साथ मैं ट्रेनिंग सेंटर भी चलाती हूं जिसमें कई लड़कियां आकर सीखती हैं। जीविका समूह से जुड़ने के बाद मुझे न सिर्फ रोजगार मिला बल्कि सिलाई मशीन से अब प्रतिमाह 10 से 12 हजार रुपये मासिक आमदनी हो रही है। मुख्यमंत्री जी ने शराबबंदी लागू कर बहुत अच्छा काम किया है। मैं मुख्यमंत्री जी को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं कि जीविका से न सिर्फ हम महिलाओं की आर्थिक उन्नति हुई है बल्कि मानसिक स्थिति भी मजबूत हुई है। उसी का परिणाम है कि हमलोग आज इतने बड़े-बड़े लोगों के साथ अपनी बातें रख पा रहे हैं। हमलोगों की समाज में इज्जत प्रतिष्ठा बढ़ी है। यह सिर्फ आपकी बदौलत हुआ है मुख्यमंत्री जी ।


जीविका दीदी श्रीमती वासपती कुंवर ने कहा कि दारू जिंदगी को बर्बाद कर देती है। आपने शराबबंदी लागू की और आपके आशीर्वाद से अब हमलोगों की जिंदगी आबाद हो गई है। जीविका से जुड़ने के बाद 50 से 55 हजार रुपये लोन लेकर हमने अपना व्यवसाय शुरू किया जिससे 10 से 15 हजार रुपये की मासिक आमदनी हो रही है। हमने जीविका स्टॉल भी लगाया था आपसे निवेदन है मुख्यमंत्री जी कि फिर से शराब चालू मत कीजिएगा । शराबबंदी से समाज में खुशहाली है। अंत में जीविका दीदी ने शराबबंदी पर आधारित एक गीत भी सुनाया।


जीविका दीदी श्रीमती फरजाना परवीन ने बताया कि मैं और मेरे पति पहले लुधियाना में रहकर काम करते थे, बीच में हम अपने घर बिहार वापस आ गए। यहां आने के बाद जीविका समूह से जुड़े। लॉकडाउन के बाद मेरे पति को लुधियाना से यहां वापस आना पड़ा। जीविका समूह से हमने 80 हजार रुपये लोन लिया और मशीन खरीदी और स्वेटर बुनाई का कार्य शुरू किया। सोनपुर के मेले में भी हमने अपने स्वेटर का स्टॉल लगाया था। अभी हमने गांधी मैदान में सरस मेला में भी स्टॉल लगाया था। हमारे ग्रुप से 10 महिला जुड़ी हुई हैं। सालाना साढ़े तीन लाख रुपये का सेल हो जाता है। हमलोगों की अच्छी आमदनी हो रही है।

हमलोग मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट करते हैं। जीविका से जुड़ने के बाद हमलोगों को न सिर्फ आर्थिक सहायता मिली है बल्कि सामाजिक प्रतिष्ठा भी मिली है।


जीविका दीदी श्रीमती रानी गुप्ता ने बताया कि जीविका समूह से जुड़ने के बाद मेरे जीवन में काफी बदलाव आया है। मैं पहले बैंक मित्र बनी और जीविका दीदियों का बचत खाता और लोन खाता खुलवाई। समूह से 50 हजार रुपये लोन लिया। मेरे पति भाड़े पर ऑटो चलाते थे, जो पैसा लोन लिया उससे फाइनेंस कंपनी से एक ऑटो खरीदा जिससे हमारी आमदनी अच्छी होने लगी। इसके दो साल बाद हम बैंक सखी बने। मेरे ग्राहक सेवा केंद्र पर जीविका दीदी खाता संचालन के लिए आती हैं। गर्भवती महिलाओं और दिव्यांग महिलाओं को जरूरत पड़ता है तो हम उनका पैसा निकाल देते हैं और उनके घर पहुंचा देते हैं। मुख्यमंत्री जी को बहुत-बहुत बधाई देते हैं कि आपके चलते हमारा परिवार खुशहाल है। जीविका दीदियां आगे बढ़ रही हैं। मुख्यमंत्री जी ऐसी ही योजना चलाते रहें ताकि हम महिलाओं का विकास होता रहे और समाज भी आगे बढ़ता रहे।


जीविका दीदी श्रीमती पुतुल कुमारी ने बताया कि वर्ष 2019 से हम जीविका समूह से जुड़े। मेरे पति मार्केटिंग लाइन में थे लेकिन लॉकडाउन के दौरान वे बेरोजगार हो गए। समूह से लोन लेकर हमने छोटा कारोबार शुरू किया। बाद में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से उद्योग शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये राशि की स्वीकृति मिली। हमलोगों ने अपना व्यव…

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies