हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 10 जनवरी 2023*
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत बनाए जा रहे हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कि कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग एवं आर ई डी से निर्माण कार्यों को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की तथा जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों को हैंडोवर कराने में क्या समस्या उत्पन्न हो रही है समस्त चिकित्सा अधीक्षक उन समस्याओं को संज्ञान में लाएं।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों का निर्माण कार्य चल रहा है उनको यथाशीघ्र गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
इसके उपरांत क्रिटिकल गैप, 50 लाख से अधिक धनराशि वाली योजनाओं के निर्माण कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई। बाघऊ परियोजना जल निगम ग्रामीण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सीएनडीएस के ड्रग वेयरहाउस, पैक्स फेड पर्यटन स्थल, चंदायान, रायसत्ती के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य, व्यवसायिक शिक्षा, यूपी सिडको के कार्यों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरांत नलकूप लघु सिंचाई/ सिंचाई, मध्य गंगा नहर निर्माण की समीक्षा की गई।
सिंचाई विभाग के एक्स ई एन को निर्देशित करते हुए कहा कि संभल,सिरसी रोड पर किए जा रहे कार्य पर साइन बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि साइन बोर्ड पर डायवर्जन बंद एवं आगे पुल है गाड़ी की स्पीड कम करें यह साइन बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, एक्स ई एन पीडब्ल्यूडी, एक्स ई एन आर ई डी, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार एवं संबंधित कार्यदाई संस्था उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद सम्भल।