Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

युवाओं में नेतृत्‍व क्षमता विकसित करने के लिये 'रायला' का हुआ शुभारम्भ रोटरी यूथ लीडरशिप अवॉर्ड्स

 युवाओं में नेतृत्‍व क्षमता विकसित करने के लिये 'रायला' का हुआ शुभारम्भ



रोटरी यूथ लीडरशिप अवॉर्ड्स


हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


गोरखपुर।अंतरराष्ट्रीय रोटरी के सानिध्य में 'रायला' (रोटरी यूथ लीडरशिप अवॉर्ड्स) का दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ सिविल लाइंस स्थित गोकुल अतिथि गृह के सभागार में हुआ।कार्यक्रम का उद्घाटन शनिवार को दोपहर 12 बज़े मुख्य अतिथि अनिल कुमार अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा किया गया । कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ़ ऑनर अनिल कुमार जाजोड़िआ  डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रायला व पायलट ट्रेनर  शिरीष अग्रवाल , ट्रेनर डॉ सुधीर अग्रवाल  और नेपाल समेत विभिन्न जनपदों से  पधारे प्रतिनिधिमंडल उपस्थित थें । इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल अग्रवाल ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सफलता विरासत में नही मिलती। हर सफल व्यक्ति के पीछे उसकी कड़ी मेहनत और सेल्फ ऑनेस्टी छिपी है। अपनी क्षमता के मूल्यांकन और क्लियर विजन से युवा देश की दिशा बदलने का दमखम रखता है। अतिथियों ने युवाओं से उनका सपना पूछा, अब तक की उपलब्धि जानने की कोशिश की। और अगले 25 वर्षों का लक्ष्य पूछा। बताया कि हर इंसान में क्लियारिटी होनी चाहिए। अल्बर्ट आइंस्टीन और महात्मा गांधी के अंदर ये गुण थे।  रोटरी क्लब गोरखपुर के अध्यक्ष डॉ आरपी शुक्ल व सचिव आलोक अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्वांचल समेत नेपाल के विभिन्न स्कूलों से कक्षा 11 से स्नातक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग लिया ।कार्यक्रम सत्र में स्कूली छात्र छात्राओं को बातचीत व सहभागी तकनीकों के माध्यम से प्रशिक्षित करते हैं कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को एक अच्छी तरह से संरचित इंटरएक्टिव व सहभागी गतिविधि  आधारित पाठ्यक्रम के माध्यम से अपनी क्षमताओं में विश्वास लाने के लिए अपने आंतरिक स्वयं से परिचित कराना है इसका उद्देश्य प्रत्येक युवा में नेतृत्व की क्षमता को निखारना है। ताकि वे किसी भी प्रयास में साहसपूर्वक आगे बढ़ सके।

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेयरमैन रायला संचित श्रीवास्तव, निदेशक यूथ सर्विस धीरेंद्र मोहन दास, बतौर सलाहकार पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनूप अग्रवाल, मंकेश्वर  नाथ पांडेय, डॉ शिव शरण व श्वेता गौर,अमित उपाध्याय,शंभू शर्मा , सतीश राय, प्रवीर आर्या, संजीव अग्रवाल  एमपी कंडोई,आशीष दास,नीरज अस्थाना, मनीष जायसवाल, डॉ मिहिर,रोहित कुमार, मुकुल गुप्ता,राजीव चतुर्वेदी, राहुल कुमार, शिवम गुप्ता व जितेंद्र कुमार,सर्वेश दुबे, डॉ मनुरंजन सिन्हा, रंजना सिन्हा,अशोक गुप्ता, महेश गोपाल गर्ग, बृजेश दुबे,अनिल कंडेल, अमित बथवाल,आशीष जोशी, मांधाता सिंह , प्रवीण अग्रवाल , शुभेंदु श्रीवास्तव, हर्ष श्रीवास्तव समेत सभी रोटेरियन मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies