गोरखपुर ब्रेकिंग न्यूज़
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर आज दिनांक 7.01.2023 को सड़क सुरक्षा माह के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन स्थित व्हाइट हाउस सभागार में यातायात
जागरूकता विषयक एक कार्यशाला का आयोजन क्षेत्राधिकारी यातायात की उपस्थिति में किया गया । कार्यशाला के दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा संबंधित कर्मचारी एवं अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के संबंध में ऑनलाइन प्रशिक्षण, ड्राइविंग रेगुलेशन- 2017 एवं मोटर वाहन संशोधन अधिनियम- 2019 के बारे में प्रशिक्षित किया गया। इसी क्रम में यातायात कर्मियों के कार्य व्यवहार, टर्नआउट व आचरण में सुधार पर विशेष ध्यान दिया गया एवं यातायात पुलिसकर्मियों को यातायात संकेतों के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया तथा सभी को अनुपालन हेतु प्रेरित किया गया तथा यह भी निर्देशित किया गया कि अपने कार्यस्थल पर आम जनता को जागरूक करके यातायात नियमों का पालन कराएं। इसी क्रम में कोहरे के समय सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने हेतु वाहन चालकों को जागरूक करने हेतु बताया गया, इसी कड़ी में यातायात निरीक्षक मनोज कुमार व यातायात निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह द्वारा भी सड़क सुरक्षा के विषय में जानकारी दी गई । सड़क सुरक्षा माह के दौरान अन्य कार्यशाला भी आयोजित कर अन्य शाखाओं के कर्मियों को भी यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।