यूपी दिवस पर लगाया गया स्टाल, प्रतिभागियों को सांसद ने किया पुरस्कृत
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर।उ प्र दिवस के अवसर पर विकास भवन परिसर में विभिन्न विभागों के तरफ से लघु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ सांसद कमलेश पासवान के द्वारा फीटा काटकर किया गया एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। उ0प्र0 दिवस के अवसर पर उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के द्वारा रेडिमेड गारमेन्ट, ग्रामीण महिलाओं के द्वारा निर्मित जूट बैग का स्टाल लगाया गया एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा विभाग के माध्यम से संचालित मण्डल स्तरीय उद्यमी पुरस्कार योजना के अन्तर्गत चयनित उद्यमियों को प्रथम पुरस्कार 15000 का चेक केशव शर्मा गोरखपुर को झाड़ू उद्योग हेतु एवं द्वितीय पुरस्कार 12000 को चेक बुद्वि राम महराजगंज को लौहकला उद्योग हेतु एवं तृतीय पुरस्कार 10000 का चेक राजन जनपद कुशीनगर को फर्नीचर उद्योग हेतु सांसद कमलेश पासवान के हाथों वितरित किया गया। इस अवसर पर संजय कुमार मीना मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह परियोजना निदेशक राजमणि वर्मा जिला विकास अधिकारी, ए0के0 पाल जिला/परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी एवं विकास विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उद्यमी पुरस्कार पाने वाले उद्यमियों की सराहना की गयी एवं अधिक मेहनत और परिश्रम से कार्य करते हुए अधिक से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करने की सलाह दी गयी एवं भविष्य में राज्य पुरस्कार प्राप्त करने हेतु शुभकामना दी गयी।