रेसर जावा मोटर साइकिल से मोबाइल लूटने वाले दो लुटेरे तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर। कैंट पुलिस ने रेसर जावा मोटरसाइकिल से मोबाइल लूटने वाले दो लुटेरे पीयूष पांडेय पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश पांडेय निवासी ग्राम सिक्टौर बाजार मानीराम थाना चिलुआताल राजवीर उर्फ छोटू पुत्र स्वर्गी हेमंत जायसवाल निवासी ग्राम सिक्टौर बाजार मानीराम थाना चिलुआताल को 3 मोबाइल के साथ विश्वविद्यालय चौराहे के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कीया।पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ने पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पियूष पांडेय तीन लाख की जावा रेसर मोटर साइकिल खरीदा किस्त जमा करने के लिए अपनी जावा मोटरसाइकिल से मोबाइल लूटकर मोबाइल को बेचकर किस्त जमा करने का कार्य किया करता था अभी हाल ही में पीयूष ने राजवीर जैसवाल के साथ कैंट थाना क्षेत्र के छात्रसंघ चौराहे गोलघर और राजेंद्र नगर से मोबाइल लूटने का कार्य किया था और गिरफ्तार होने से पहले मोबाइल छीनने की फिराक में था उससे पहले ही कैंट पुलिस ने विश्वविद्यालय चौराहा कला वाटिका गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया शहर में लगे त्रिनेत्र/सीसी कैमरे की मदद से इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिला जवा मोटरसाइकिल पर बैठने के लिए एक ही आदमी की जगह रहती है लेकिन एक ही सीट पर दो व्यक्ति बैठ जाते थे पीछे से देखने पर लगता था कि एक ही आदमी मोटरसाइकिल पर बैठा हुआ है गोरखपुर में अब तक 7 जवा मोटरसाइकिल बिकी हैं उनमें से यह एक मोटरसाइकिल सम्मिलित है। मोटरसाइकिल खरीदने से पूर्व पियूष सीएमओ का ड्राइवर था इसके आदतों से बाज जाकर सीएमओ ने पियूष को नौकरी से निकाल दिया था तब जाकर जावा रेसर गाड़ी तीन लाख में खरीदा था किस्त जमा करने के लिए मोबाइल लूटने का कार्य करने लगा जिसका अंजाम आज मोबाइल लूटेरा सलाखों के पीछे चला गया गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक कैंट शशिभूषण राय उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी जटेपुर धीरेंद्र कुमार राय कांस्टेबल संजीत यादव हेड कांस्टेबल मोहसिन खान सम्मिलित रहे।प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी कैंट योगेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी कोतवाली रत्नेश्वर सिंह रहे मौजूद।