बरगदवा चौराहे पर अलाव की ब्यवस्था नही कागज जला सेक रहे हाथ
इससे अछूता न रहा पुलिस यातायात बूथ जहाँ पर इस कड़कड़ाती ठण्ड में
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर हाड़ कपा देने वाले ठंढ़ में भी बरगदवा चौराहे पर अलाव की व्यवस्था न होने की वजह से सभी बेहाल हैं फिर भी नगर निगम नही चेत रहा है परेशान लोग कागज ,गत्ता जला कर ठंडक से निजात पा रहे है।
इतना ही नहीं यातायात कन्ट्रोल के लिए यातायात सुव्यवस्थित ढंग से चले इसके लिए तैनात पी आर डी, होमगार्ड के जवान एवं यातायात पुलिस इस ठण्ड में अपने ड्यूटी पर तैनात हैं लेकिन नगर निगम के द्वारा न जनता का ध्यान दिया जा रहा है और न ही इस हाड़ कपा देने वाली ठण्ड में इन बूथों का!