आज दिनांक 23.03.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा थाना खोराबार, थाना गोरखनाथ पर पंजीकृत अभियोगो में फरार चल रहे 03 अपराधियों पर पुरस्कार घोषित किया गया है ।
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
1. अपराधी अशोक कुमार पुत्र राजेन्द्र निवासी नौगांवा भटौली बुजुर्ग थाना गौरी बाजार जनपद गोरखपुर जो वर्तमान समय में मु0अ0सं0 602/2022 धारा 366,376,506 थाना खोराबार जनपद गोरखपुर में फरार चल रहा है कि गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
2. अपराधी हिमांशु सामान्त उर्फ अंसुल पुत्र राकेश सामन्त निवासी नाना कुटीर शानि मन्दिर के सामने हुमायुँपुर उत्तरी थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर जो वर्तमान समय में मु0अ0सं0 136/2019 धारा 419,467,468,471,474,120बी भादवि व 22 साहूकारी अधिनियम थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर में फरार चल रहा है कि गिरफ्तारी हेतु 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
3. अपराधी राकेश सामान्त पुत्र बाँके बिहारी सामन्त निवासी नाना कुटीर शानि मन्दिर के सामने हुमायुँपुर उत्तरी थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर जो वर्तमान समय में मु0अ0सं0 136/2019 धारा 419,467,468,471,474,120बी भादवि व 22 साहूकारी अधिनियम थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर में फरार चल रहा है कि गिरफ्तारी हेतु 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।