गोरखपुर में 27 स्थलो पर 6350 रुपए जुर्माना वसूला गया
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर। नगर के सौन्दर्यीकरण की निरन्तरता को बनाये रखने हेतु थूकना मना है अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 4 मार्च 2023 दिन शनिवार को नोडल अधिकारी (एस0बी0एम0) डॉ मणि भूषण तिवारी के नेतृत्व में प्रवर्तन दल द्वारा नगर निगम परिसर में जन्म-मृत्यु कार्यालय के निकट एक व्यक्ति को गुटखा खाकर थूकने पर पकड़ कर जुर्माने की कार्यवाही की गई। साथ ही साथ नगर निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में उक्त व्यक्ति को मिस्टर पीकू का खिताब भी दिया गया।इसी प्रकार महानगर के सेमरा,मानबेला, उर्वरक नगर,जटाशंकर सहित अन्य वार्डों में जुर्माने एवं चालान की कार्यवाही हेतु सफाई निरीक्षकों द्वारा जांच की गई,जिसमें विभिन्न प्रकार से गन्दगी फैलाने के क्रम में स्थलों/व्यक्तियों पर कार्यवाही की गयी तथा कुल 27 स्थलो पर 6350 रुपए जुर्माना वसूला गया।जुर्माने एवं चालान की कार्यवाही इसी प्रकार निरन्तर की जाएगी। जनता से अपील है कि अनावश्यक गन्दगी ना फैलाएं और जुर्माने एवं चालान की कार्यवाही से बचें।
आज दिनांक 4 मार्च 2023 से नगर निगम,गोरखपुर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के अन्तर्गत 10 तक डोर टू डोर अभियान में जनसहभागिता बढ़ाने के तहत डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन,सोर्स सेग्रीगेशन तथा वेस्ट टू वेल्थ संबंधी जनजागरूकता हेतु नगर के समस्त वार्डों में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत लोगों से कूड़ा अलग-अलग करके ही कूड़ेदान में डालने,कूड़ा उठाने वाले को ही कूड़ा देनें एवं सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा न फेंकनें,घर/दुकान पर कूड़ा रखने के लिए दो डस्टबिन (हरा एवं नीला) का प्रयोग करने,सूखा कूड़ा नीले डस्टबिन में और गीला कूड़ा हरे डस्टबिन में डालने,गंदगी फैलाने या थूकने पर सरकार द्वारा चालान किये जाने,की जागरूकता के अतिरिक्त स्वच्छता एप को अपने मोबाईल फोन पर अपलोड करने और सफाई संबंधी किसी भी समस्याओं हेतु कॉल सेन्टर नं0 1533 पर सम्पर्क करने तथा दिनांक 04 मार्च से 31 मार्च तक 10 तक डोर टू डोर अभियान के अन्तर्गत बल्क वेस्ट जनरेटर (अत्यधिक कूड़ा उत्सर्जक) हाउस होल्ड एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को प्रतिभाग व सहयोग न करने पर चालान संबंधित संदेशों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है।यह कार्यक्रम 04 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 तक वार्ड के विभिन्न स्थलों पर प्रस्तुत किया जाएगा।