प्रेस नोट
भरतपुर व्यापार महासंघ का होली महोत्सव 5 मार्च को
भरतपुर व्यापार महासंघ भरतपुर के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की एक आवश्यक बैठक अनिल लोहिया की अध्यक्षता में सीए अतुल मित्तल के कार्यालय सेक्टर-3, भरतपुर पर आयोजित की गई। जिसमें संघ द्वारा दिनांक 5 मार्च, रविवार को होली मिलन समारोह मनाने का सर्वसम्मति निर्णय लिया गया।
स्ंाघ के महामंत्री सीए अतुल मित्तल ने बताया कि इस कार्यक्रम में दोपहर 2 बजे कुम्हेर गेट से मुख्य बाजार होते हुए चन्दन एवं फूल होली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथं रामा-श्यामा जन सम्पर्क किया जायेगा।
मीटिंग में देवेन्द्र चामड,, जयपाल सिंह, नरेन्द्र अग्रवाल, विष्णु लोहिया, अनिल मित्तल, तेजवीर सिंह, नरेन्द्र अंकल, दिनेश डीगिया, राजेन्द्र सिंघल, शुभनेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। आभार सीए अतुल मित्तल ने व्यक्त किया।
भवदीय
(सीए अतुल मित्तल)
महामंत्री