हम भारती न्यूज़
ब्रेकिंग फिरोजाबाद
रिपोर्टर नवनीत गौतम
जनपद में प्रत्येक परिवार की बनेगी फैमिली आईडी
अपर जिलाधिकारी (वि /रा ) फिरोजाबाद अभिषेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ‘‘फैमिली आईडी- एक परिवार एक पहचान” योजना के तहत जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दीपांशु सिंह द्वारा उक्त योजना के क्रियान्वन हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
राशन कार्ड को आधार मानकर उसी नम्बर को फैमिली आईडी की पहचान दी जायेगी। जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिले के शहरी क्षेत्रों में फैमिली आईडी जारी करने के लिए संबंधित उपजिलाधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में खंड विकास अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आर्थिक और सामाजिक उन्नति के लिये छात्रवृत्ति, कौशल विकास, किसानों व श्रमिकों को अनुदान, युवाओं को रोजगार के अवसर आसानी से परिवारों को प्राप्त हों, इस उद्देश्य से यह योजना संचालित की गई है। योजना के अंतर्गत राशनकार्ड धारक परिवार पोर्टल पर राशनकार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालकर परिवार की आईडी प्राप्त कर सकेंगे।
जनपद में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो की जन सेवा केंद्र के माध्यम से अप्लाई हो रहा है । फैमिली आईडी के लिये परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड होना अनिवार्य है, जो मोबाइल नंबर से लिंक होगा। ऑनलाइन आवेदन में सभी जानकारियां सही भरी जाएं, जिससे सत्यापन में असुविधा न हो। फैमिली आईडी योजना का प्रशिक्षण संबंधित अधिकारियों को ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दीपांशु सिंह द्वारा दिया जा रहा है। ताकि योजना का लाभ अधिकतम जनपदवासियों को मिल सके।
यह होंगे पात्र
फैमिली आईडी में पुरुष, स्त्री, पति-पत्नी, दोनों न्यायिक रूप से अलग रहते हो, स्वय के माता पिता, स्वय पर आश्रित व्यस्क व अव्यसक भाई-बहन, जो संयुक्त परिवार के रूप में रहते हो! दत्तक पुत्र व पुत्री व अन्य कोई ऐसा वयस्क व्यक्ति जो परिवार के मुखिया अथवा कमाऊ सदस्य पर आश्रित हो, जिसको परिवार के सदस्य के रूप में जुड़ना चाहे जोड सकते हैं।उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान समस्त उप जिलाधिकारी‚ जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी‚ कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे।