सिपाही से बने दरोगा बाबू
राजघाट थाने पर तैनात सिपाही मनोज कुमार ने सब इंस्पेक्टर की परीक्षा की पास
मनोज के ट्रेनिंग पर जाने पर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह चौकी प्रभारी पांडेहाता शैलेंद्र मिश्रा समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने माल्यार्पण कर दी बधाई
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर कहते हैं कि इंसान के अंदर अगर कुछ पाने की चाहत हो तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होती है ऐसे ही 2019 बैच के सिपाही मनोज कुमार विश्वकर्मा का सपना था कि वह सब इंस्पेक्टर बनने।
अपने सपने को पूरा करने के लिए वह ड्यूटी के दौरान समय मिलने पर अपनी तैयारी में जुट जाया करता था उसका सहयोग राजघाट थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह व पांडेहाता चौकी प्रभारी शैलेंद्र मिश्रा ने भरपूर सहयोग किया जिसका परिणाम रहा कि मनोज कुमार विश्वकर्मा ने सब इंस्पेक्टर की परीक्षा को पास किया। आज वह ट्रेनिंग पर जा रहा है। ट्रेनिंग पर जाने की सूचना पर राजघाट थाने पर उनका माल्यार्पण कर मिठाई खिलाई गई और उन्हें बधाई दी गई। मनोज कुमार विश्वकर्मा की ड्यूटी पांडेहाता चौकी पर थी। ड्यूटी के दौरान पाण्डेयहाता चौकी इंचार्ज शैलेंद्र मिश्रा ने इस जवान के जोश और जज्बे को देखते हुए इसका भरपूर सहयोग किया और अपने अनुभव को भी इस युवा सिपाही को बताया। जिसका परिणाम रहा कि मनोज कुमार ने सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पास कर ली अब वह ट्रेनिंग पर जा रहा है और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उसके कंधों पर स्टार रहेगा। मनोज कुमार भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं उन्होंने कहा कि मेरा सपना था कि मैं भी सब इंस्पेक्टर बनू। भगवान ने आज वह मेरी इच्छा पूरी की। आज मनोज कुमार को उनके साथी पुलिसकर्मियों ने भी उसका हौसला अफजाई करते हुए उन्हें बधाई दी।